Sai Prasad Properties Ltd News – साईं प्रसाद कंपनी की ताजा खबर 2020

Sai Prasad Properties Ltd News – साईं प्रसाद कंपनी की ताजा खबर 2020

निवेश के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस के प्रतिवेदन पर सीहोर कलेक्टर ने जिले के करीब 130 निवेशकों के रुपए वापस लौटाने के लिए सीहोर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश के 11 जिलों में सांई प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की करीब 90 संपत्तियों को राजसात कर कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। निवेशकों के धन वापसी एवं सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने से कलेक्टर ने कंपनी के डायरेक्टर बालासाहब भापकर निवासी चिंचवाड पुणे, धर्मेन्द्र खाती निवासी सुनेड और समर सिंह मीणा निवासी गुलरपुरा नसरुल्लागंज की अचल संपत्ति भी राजसात कर कुर्क करने की बात कही है। sai prasad properties ltd news

Pincon Group घोटाला मामले में आठ को आजीवन कारावास की सजा

साई प्रसाद की सबसे ज्यादा 45 संपत्तियां आगर-मालवा जिले में

बाला साहब भापकर की जो सम्पत्तियां कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं उनमें बालाघाट, ग्वालियर, बीना (सागर), सीहोर, हरदा और विदिशा जिले में एक-एक, आगर-मालवा जिले में 45, खरगौन जिले में 28, उज्जैन जिले में 5, भोपाल जिले में 4 और इंदौर जिले में 2 अचल सम्पत्तियां शामिल हैं। एक अन्य आदेश में कलेक्टर अजय गुप्ता ने धर्मेन्द्र खाती निवासी सुनेड की ग्राम सुनेड में 1.274 हेक्टेयर भूमि, एक अल्टो कार और एक टीवीएस जुपीटर स्कूटी कुर्क करने के आदेश भी पारित किए। इसके साथ ही अमरसिंह मीणा निवासी गुलरपुरा नसरूल्लागंज की गांव गुलरपुरा में 2.366 हेक्टेयर भूमि, और गांव में ही 900 वर्गफीट में अधपक्का ईट-कबेलू का मकान और के साथ नसरूल्लागंज का मकान कुर्क करने के आदेश दिए। sai prasad properties ltd news

GCA Marketing Pvt Ltd Letest News | जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड

लोगों को ज्यादा ब्याज से मुनाफे का झांसा दिया था

सीहोर जिले में करीब 3 से 4 साल पहले लोगों बैंक से ज्यादा ब्याज देकर भारी मुनाफा देने का झांसा देकर जिले के करीब 130 लोगों से साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रुपए जमा करवाए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद कंपनी के ऑफिस आदि सब बंद हो गए। निवेशकों ने सीहोर के कोतवाली थाना और नसरुल्लागंज क्षेत्र के गोपालपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। अब sai prasad properties ltd की अलग-अलग जिलों की संपत्तियों का रिकार्ड प्राप्त कर कुर्की के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *