PACL के सभी पीड़ित निवेशकों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरी सूचना सेबी की तरफ से आई है आप सभी को बताना चाहते हैं कि आप सभी के लिए सेबी ने एक बार फिर से पीएसीएल पॉलिसी के रिफंड का स्टेटस देखने के लिए 1 जनवरी 2021 से वेबसाइट फिर से शुरू हो रही है जिसमें सभी उन निवेशकों को मौका देगी जिनके ₹10000 से कम का अमाउंट है और जिन्होंने ऑनलाइन अप्लाई किया था जिसमें आप 10000 से कम तक किसी भी कस्टमर का स्टेटस चेक कर पाएंगे और उसमें कोई कमी कोई गलती रह गई हो तो उसको आप सुधार पाएंगे यह वेबसाइट 31 मार्च 2021 तक चालू रहेगी तब तक आप सभी अपने कस्टमर का स्टेटस जरूर चेक कर लें उसमें कोई कमी या कोई गलती हो तो उसको सुधार कर ले इस बार समय बहुत कम है जल्दी से जल्दी अपनी कमियां दूर कर ले ताकि आपको आपका पैसा वापस मिल सके अगर आप नहीं जानते हैं की स्टेटस कैसे देखते हैं तो आज कि इस पोस्ट में पूरा डिटेल के साथ बताने वाले हैं | SEBI PACL Refund Enquiry 2021 – Application Status
How to check Pacl Refund Status 2021
अपने पीएसीएल की पॉलिसी का रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है उसमें आपको गूगल सर्च कर लेना है गूगल सर्च बॉक्स में आपको टाइप करना है [Official Website] www.sebipaclrefund.co.in यह वेबसाइट सर्च करना है या फिर यहां क्लिक करें
PACL REFUND STATUS मोबाइल से कैसे चेक करें How to check Pacl refund status 2021

उसके बाद आपके सामने पहला ही पेज पर वेबसाइट आ जाएगी पीएसीएल होम के नाम से आपको एक पेज मिलेगा उस पर आप क्लिक करें क्लिक करते ही वेबसाइट ओपन हो जाएगी जहां पर आप को सेबी के द्वारा एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि हम ने अब तक कितने लोगों को पैसा लौटा दिया है और वेबसाइट की स्टेटस देखने की जो लास्ट तारीख है वह भी वहां पर दिखाई जाएगी आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे सबसे पहला ऑप्शन होगा इंक्वायरी का यहां पर आप अपना स्टेटस देख पाएंगे

दूसरे ऑप्शन में आपको डाउनलोड करने के लिए बैंक वेरीफिकेशन लेटर और कैंसिल चेक की फोटो दिखाई जाएगी बैंक वेरीफिकेशन लेटर को आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने बैंक पासबुक की जगह आप बैंक वेरीफिकेशन लेटर भी लगा सकते हैं जिसे आप को भरकर बैंक में जा करके उसको वेरीफाई करवाना होगा तीसरा ऑप्शन में आपको आपके सवालों के जवाब मिलेंगे जो भी आप के सवाल हैं उनके जवाब वहां पर मिल जाएंगे तो यह तीनों ऑप्शन आप एक बार जरूर से चेक कर ले आपकी कोई और समस्या है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे
Download PACL Bank Verification Letter
पल्स की पॉलिसी का रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आपको Enquiry पर क्लिक करना है और एक पेज ओपन होगा नया वहां पर आपको अपना पीएसीएल सर्टिफिकेट नंबर डालना है उसके बाद आपको पास में देख रहे कैप्चा उसको भी डालना है उसके बाद Search क्लिक करना है जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे उस पॉलिसी का स्टेटस आपके सामने होगा

जिसमें आपको कस्टमर का नाम कस्टमर का अंतिम पैन कार्ड का चार अंक दिखाइएगा और अमाउंट बताएगा उसके बाद उस पॉलिसी का स्टेटस नीचे Show होगा अगर उसमें कोई गलती होगी तो एक एडिट करने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा और पहले आप को एक मैसेज दिया जाएगा कि इस पॉलिसी में क्या प्रॉब्लम है तो आप उस मैसेज को देख कर के भी अंदाजा लगा सकते हैं कि हमने इसमें क्या गलती की है अगर फिर भी आपको समझ ना आए तो आप उस एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा

वहां पर आपको उस पॉलिसी का जो रजिस्टर करते समय आपने पासवर्ड बनाया था उस पासवर्ड को वहां पर डालना होगा अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप अपना पासवर्ड फिर से नया भी बना सकते हैं इसके लिए आपको फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है अगर आप जानना चाहते हैं कि पासवर्ड कैसे फॉरगेट करें तो आप यहां क्लिक
Forgot Password – PACL निवेशक Refund आवेदन फॉर्म में पॉसवर्ड कैसे बदले
पासवर्ड डालने के बाद एक और कैप्चा आएगा वह आपको वही पासवर्ड के नीचे डालना है उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर लेना है उसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा आपकी पॉलिसी आपके समने लॉगिन हो जाएगी और उसमें जो भी आपने गलती की है वहां पर आप आराम से देख सकते हैं कि आपने क्या गलती की है कई बार ऐसा होता है कि जो हमने जो बैंक डिटेल भरी होती हैं उसमें बैंक का आईएफएससी कोड बदल जाता है तो प्रॉब्लम हो जाती है क्योंकि हमारे खाते में पैसा जमा करने के लिए आईएफएससी कोड का होना जरूरी है और अगर वह गलत हो तो हमारे खाते में पैसा नहीं पहुंच सकता इसलिए हमें सबसे पहले अपना बैंक डिटेल चेक करना होगा
How To edit PACL Plot Allotment Option
अगर हमारी तरफ से बैंक डिटेल एकदम सही है और फिर भी आपको बैंक डिटेल गलत बता रहा है तो आप दुबारा से बैंक डिटेल अपने ठीक कर ले अगर आपको लगता है कि सब कुछ सही है तो आप अपने बैंक पासबुक की एक स्कैन की गई कॉपी दूसरी चेंज कर ले ताकि अच्छे से वह दिख नहीं रही हो या फिर कटी फटी हो या फिर उसमें और कोई प्रॉब्लम हो तो आप दूसरी स्कैन कॉपी अपलोड कर दे और सेव कर ले अगर आपको कोई और प्रॉब्लम हो आपकी पॉलिसी में और कोई गलती बता रहा हो तो आप उसको सुधारे कई बार ऐसा होता है जो अपलोड की गई होती है पॉलिसी वह सही तरीके से नहीं दिखती है कम साइज में फाइल अपलोड करते हैं तो वह थोड़ी सी ब्लर हो जाती हैं जिससे कि वह साफ नहीं दिखती तो आप अपनी पॉलिसी की दूसरी फोटो अपलोड कर सकते हैं अगर आपको और कोई गलती बता रहा वह तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
SEBI PACL Refund Enquiry 2021 – Application Status
एक सबसे बड़ी गलती हर निवेशक कर चुका है जिसका कोई भी समाधान अभी तक नहीं हुआ पीएसीएल के आवेदन करते समय plot allotment ऑप्शन में यश कर दिया था सेबी का ऐसा मानना है कि आपको प्लॉट मिला है इसलिए आपने प्लॉट एलॉटमेंट ऑप्शन में यस किया है लेकिन कई लोगों को कम जानकारी होने की वजह से या फिर किसी और से आवेदन करवाने से गलती से यश हो गया था अब उसको सुधारा नहीं जा सकता सेबी ने ऐसे निवेशकों को इंतजार करने के लिए कहा गया है अगर यह गलती आपने भी की है तो यहां क्लिक करके जानें पूरी डिटेल इस गलती को कैसे आप सुधार सकते हैं |
www.sebi.gov.in pacl in hindi, PACL refund login, PACL refund Registration,PACL Refund List name 2020 pdf, पीएसीएल रिफंड लिस्ट 2020, PACL धनवापसी की स्थिति, Pacl वापसी ऑनलाइन, Sebi Pacl Refund Status 2021,
PACL Land Allotment में यस कर दिया इसको कैसे सुधार करे
यह पोस्ट अगर आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि हर एक निवेशक अपनी गलती को सुधार सके और जल्दी से जल्दी उनको अपना पैसा वापस मिल सके
[…] SEBI PACL Refund Enquiry 2021 – Application Status […]
WHAT ABOUT MY PACL REFUND CERTIFICATE NUMBER U211095746.
WHAT ABOUT MY PACL REFUND CERTIFICATE NUMBER U273165291
What about my pacl refund certificate number U273165291
Sir mera bhi refund kab tak hoga abhi jo prakriya chal rahi ha wo kitne tak chal rahi ha mere 200000 ha kab tak ho jyga