PACL के 2.77 लाख से अधिक निवेशकों का पैसा लौटाया गया सेबी
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बाजार नियामक Sebi (Market regulator sebi) ने मंगलवार को कहा कि (PACL Limited) के मामले में 5,000 रुपये तक के दावे वाले 2.77 लाख से अधिक निवेशकों का पैसा वापस कर दिया गया है।
सेबी का नोटिस |
पीएसीएल ने कृषि और रीयल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से धन जुटाया था। सेबी ने पाया कि कंपनी ने अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के जरिये 18 साल में निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटायी।
2,77,544 Pacl निवेशकों ने 5,000 रुपये तक दावे किये
सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर एम लोढ़ा (RM Lodha) की अध्यक्षता वाली समिति ने दो चरणों दो जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तथा आठ फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 में उन निवेशकों का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जिन्होंने पीएसीएल में पैसा लगाया था। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक बयान में कहा कि दूसरे चरण की धन वापसी प्रक्रिया में 2,77,544 निवेशकों ने 5,000 रुपये तक दावे किये थे।
सेबी का नया नोटिस |
PACL के 2.77 लाख से अधिक निवेशकों का पैसा लौटाया गया सेबी
पहले चरण में 2,500 रुपये तक का दावा करने वाले
1,89,103 निवेशकों को पैसा लौटाया गया। नियामक ने यह भी कहा कि 5,000 रुपये तक के दावे वाले कुछ आवेदनों का निपटान नहीं किया जा सका। इसका कारण आवेदन फार्म में कुछ कमियां थी। सेबी के अनुसार समिति जल्दी ही ऐसे निवेशकों को एक और मौका देगा और इसके लिये तारीख अधिसूचित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नियामक ने कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा लौटाने में विफल रहने के बाद दिसंबर 2015 में पीएसीएल और उसके नौ प्रर्वतकों तथा निदेशकों की सभी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।