दोस्तों सभी चिटफंड कंपनियों की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट को सेव करले ताकि आपको अन्य चिटफंड कंपनियों की खबरे यही मिलती रहे आज GCA Marketing Pvt Ltd के निवेशकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसकी खबर निचे दी गई हे
जीसीए मार्केटिग प्राइवेट कंपनी एवं उसकी सपोर्टिंग कई चिटफंड कंपनियों के निवेश करने वाले निवेशकों द्वारा बनाये गए ऑल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग की।
मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन को एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा। आल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि चिटफंड कंपनी जीसीए और उसकी सहयोगी कंपनियों की देश भर में 200 शाखाएं थीं। जो दो वर्ष पूर्व बंद कर दी गयीं। उक्त कंपनियों के निवेशकों का करोड़ों रुपया जमा है। GCA Marketing Pvt Ltd
Chitfund Compani News | अलकेमिस्ट की जांच पर लगी रोक को हटाने की मांग
कंपनी का मालिक पंजाब विधानसभा में कांग्रेस का एमएलए है। वह लोग जमा पैसा वापस करने के लिए बीते दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमा भी दर्ज करा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यदि आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संघर्ष मोर्चा के साथी विधानसभा पर आमरण अनशन शुरू कर देंगे। इस दौरान बृजेश कुमार, रामस्वरूप, महेंद्र पाठक, बृजनंदन, संजीव कुमार, भीम कुमार, महेंद्र आदि मौजूद रहे। GCA Marketing Pvt Ltd
One Comment on “GCA Marketing Pvt Ltd Letest News | जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड”