नई दिल्ली, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को शारदा (Saradha Chitfund scam) घोटाला मामले के महाराष्ट्र के मुंबई मे छह ठिकानो पर छापेमारी की। जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के तीन अधिकारियों के निवास स्थान और कार्यालय परिसर शामिल हैं। बता दें कि घोटाले के टाइम तीनो कोलकाता में कार्यरत थे सारदा पोंजी घोटाला में तीनों अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है।
Saradha Chitfund scam कंपनी के खिलाफ कई मामले दर्ज है आपको बता दे की शारदा मामले में इनके अधिकारियो और सहयोगियों ने कई फर्जी योजना चलाकर हजारो निवेशकों के साथ ठगी की सूप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जाँच सीबीआई को सोप दी और राज्य सरकार के अधिकारियो को जांच में सहयोग करने को कहा इस समय सीबीआई मुंबई के सेबी की 3 अधिकारियो के घर और कार्यालयों की तलाशी कर रही है |
2009 और 2013 के बीच सेबी के कोलकाता ऑफिस में उनकी पोस्टिंग के दौरान अधिकारियों की भूमिका कथित रूप से शक के घेरे में आ गई है। केंद्र द्वारा आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित घोटाले के मामले की एक बहु-एजेंसी जांच कराई जा रही है।