Advertisement
HomePacl News 2022Pacl Refund Status सेबी ने 5 लाख 70 हजार से ज्यादा निवेशको...

Pacl Refund Status सेबी ने 5 लाख 70 हजार से ज्यादा निवेशको के पैसे लौटाये

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Visit protest by investor of PACL Limited or investors Associations

पीएसीएल निवेशकों ने धनवापसी के भुगतान के बारे में कुछ मुद्दों को उठाते हुए सेबी के स्थानीय कार्यालय पर कुछ दिनों पहले ज्ञापन दिया
समिति द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक नोटिस प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निवेशकों को चल रही जन वापसी की प्रक्रिया की स्थिति के बारे में सूचित किया है समिति द्वारा जारी रिफंड के संशोधित सभी सार्वजनिक नोटिस और प्रेस विज्ञप्ति की एक प्रति आपके संदर्भ में संलग्न है। pacl refund status

 

Sebi New Notice

pacl refund status सेबी ने दिया जवाब चेतावनी भरे ज्ञापन का 

कृपया ध्यान दें कि अब तक Pacl के निवेशकों को समिति ने नीचे दिए गए सारणी के अनुसार धन वापसी की है। 

Sr No. Particulars

No Of Applications

Total Amt. Paid (Rs In Crores)
1 Refund Paid Till March 12,2020 5,70,706 108,75,14,403.60

5,70,706 Pacl निवेशको को कमेटी द्वारा 12 मार्च 2020 तक भुगतान किया गया रिफंड की कुल राशि (करोड़ में ) 108,75,14,403.60

समिति ने एक वेब पोर्टल (https://www.sebipaclrefund.co.in/) भी प्रदान किया गया है जिसमें निवेशकों को अपने दावों के आवेदनों में कमियों को दूर करने के लिए 5000 तक दावा आवेदनों में कमियों को सुधारने की अंतिम तिथि 31जुलाई 2020 है

इस वेब पोर्टल पर समिति के पास पर्याप्त दावे के आवेदनों के लिए वर्तमान स्थिति को देखा जा सकता है और उसमें एक संदेश भी दिखाई देता है इस पोर्टल में दिए गए क्षेत्र में पीएसीएल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके दावा आवेदनों  की स्थिति की जांच की जा सकती है

pacl refund status

निवेशक तथा संगठन जो भी धनवापसी के भुगतान संबंधित प्रश्नों के साथ  SEBI कार्यालयों का दौरा करते हैं को उपरोक्त सार्वजनिक नोटिस प्रेस विज्ञप्ति ओवर वेब पोर्टल के बारे में सूचित किया जा सकता है

Sebi Pacl News सेबी ने लगाई गायक सोनू निगम के जमीन बेचने पर रोक

साथियों, सादर वन्दे....... प्रायः यह सुनने में आता है और लोग कहते रहते हैं कि पर्ल्स के मामले में कुछ नहीं होने वाला - उनके लिए एक प्रमाण कि प्रयास करने से ही सफलता मिलती है और जो हमारे साथ विश्वास करते हुए हर कदम पर साथ रहते हैं, उनके लिए सकारात्मक खबर - हमारे द्वारा (इंसाफ की आवाज़, भारतीय लोक सेवा दल एवम् एआईएसो) जो संयुक्त रूप से SEBI को 7 राज्यों में warning memorandum दिनांक 24 फरवरी 2020 को दिया था, का प्रभाव हुआ कि पहली बार SEBI ने investor's organisation (निवेशकों के संगठन) के सुझाव और प्रस्ताव का सम्मान करने और उस पर अमल करने की बात अपने नोटीफिकेशन के माध्यम से स्वीकार की है, जो कि सभी संगठन के द्वारा एकता का परिचय SEBI को दिया गया, उसका SEBI पर दबाव या निवेशकों के लिए प्रतिफल है, इसका अभिप्राय यह है कि हम सबको एक साथ मिलकर एक विचारधारा से काम करना ही हमारी सफलता का मूल मंत्र होगा। इसलिए, अलग-अलग संगठन को मज़बूती से एक साथ मिलकर पर्ल्स निवेशकों के भुगतान की लड़ाई को पूरी ऊर्जा के साथ लड़ना होगा 

Pacl Refund Letest News | मोदी जी को रिमाइंडर लेटर भेजा

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular