Home Chitfund Scam Bn Gold Real Estate And Allied Limited News बीएन गोल्ड रियल एस्टेट...

Bn Gold Real Estate And Allied Limited News बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एलाइड

0
125
Bn Gold Real Estate And Allied Limited News बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एलाइड

अंबिकापुर सरगुजा जिले में चिटफंड कंपनियों की राशि कुर्क कर निवेशकों को वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीएन गोल्ड रियल स्टेट एलाइड लिमिटेड पहली चिटफंड कंपनी है, जिसे नोटिस जारी किया गया है। इस कंपनी का लगभग 15 लाख रुपये अंबिकापुर के बैंक शाखा में जमा है। कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद दूसरी कंपनियों में भी रकम जमा करने वालों में नए उत्साह का संचार हुआ है। Bn Gold Real Estate And Allied Limited News

Sai Prasad Properties Ltd News – साईं प्रसाद कंपनी की ताजा खबर 2020

कलेक्टर संजीव झा के द्वारा छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा-7 के तहत बैंक खाते में जमा राशि की कुर्की हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएन गोल्ड रियल स्टेट एलाइड लिमिटेड के मध्यप्रदेश के जिला सिहोर निवासी विक्रम सिंह पिता करण सिंह, चरण सिंह पिता नरब सिंह, ग्वालियर निवासी बिपेन यादव पिता अखिलेश यादव, पंजाब जालंधर निवासी गुरूविंदर सिंह पिता चरणजीत सिंह, कोरबा निवासी संतोष दास मानिकपुरी पिता लालमान मानिकपुरी, गोपाल दास मानिकपुरी पिता मथुरा दास मानिकपुरी, बिलासपुर निवासी चैतुराम केवर्त पिता प्रसाद राम केवर्त को कलेक्टर न्यायालय में 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। Bn Gold Real Estate And Allied Limited News

Pincon Group घोटाला मामले में आठ को आजीवन कारावास की सजा

नोटिस में कहा गया है कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एलाइड लिमिटेड की संपत्ति अंबिकापुर के बनारस चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक में खाता क्रमांक 073102000023038 तथा सीएफ खाता क्रमांक 001102000042927 में राशि क्रमशः 50 हजार रुपये व राशि 14 लाख 65 हजार 547 रुपये को छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा-7 के तहत अंतः कालीन आदेश क्यों न कुर्क किए जाने हेतु आदेश पारित किया जाए। नियत तिथि पर अनुपस्थित रहने की दशा में यह मानते हुए कि संबंधितों को कुछ नहीं कहना है प्रकरण में अग्रेत्तर कार्रवाई कर दी जाएगी। Bn Gold Real Estate And Allied Limited News

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here