Sai Prasad Properties Ltd News – साईं प्रसाद कंपनी की ताजा खबर 2020

Sai Prasad Properties Ltd News – साईं प्रसाद कंपनी की ताजा खबर 2020

निवेश के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस के प्रतिवेदन पर सीहोर कलेक्टर ने जिले के करीब 130 निवेशकों के रुपए वापस लौटाने के लिए सीहोर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश के 11 जिलों में सांई प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की करीब 90 संपत्तियों को राजसात कर कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। निवेशकों के धन वापसी एवं सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने से कलेक्टर ने कंपनी के डायरेक्टर बालासाहब भापकर निवासी चिंचवाड पुणे, धर्मेन्द्र खाती निवासी सुनेड और समर सिंह मीणा निवासी गुलरपुरा नसरुल्लागंज की अचल संपत्ति भी राजसात कर कुर्क करने की बात कही है। sai prasad properties ltd news

Pincon Group घोटाला मामले में आठ को आजीवन कारावास की सजा

साई प्रसाद की सबसे ज्यादा 45 संपत्तियां आगर-मालवा जिले में

बाला साहब भापकर की जो सम्पत्तियां कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं उनमें बालाघाट, ग्वालियर, बीना (सागर), सीहोर, हरदा और विदिशा जिले में एक-एक, आगर-मालवा जिले में 45, खरगौन जिले में 28, उज्जैन जिले में 5, भोपाल जिले में 4 और इंदौर जिले में 2 अचल सम्पत्तियां शामिल हैं। एक अन्य आदेश में कलेक्टर अजय गुप्ता ने धर्मेन्द्र खाती निवासी सुनेड की ग्राम सुनेड में 1.274 हेक्टेयर भूमि, एक अल्टो कार और एक टीवीएस जुपीटर स्कूटी कुर्क करने के आदेश भी पारित किए। इसके साथ ही अमरसिंह मीणा निवासी गुलरपुरा नसरूल्लागंज की गांव गुलरपुरा में 2.366 हेक्टेयर भूमि, और गांव में ही 900 वर्गफीट में अधपक्का ईट-कबेलू का मकान और के साथ नसरूल्लागंज का मकान कुर्क करने के आदेश दिए। sai prasad properties ltd news

GCA Marketing Pvt Ltd Letest News | जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड

लोगों को ज्यादा ब्याज से मुनाफे का झांसा दिया था

सीहोर जिले में करीब 3 से 4 साल पहले लोगों बैंक से ज्यादा ब्याज देकर भारी मुनाफा देने का झांसा देकर जिले के करीब 130 लोगों से साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रुपए जमा करवाए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद कंपनी के ऑफिस आदि सब बंद हो गए। निवेशकों ने सीहोर के कोतवाली थाना और नसरुल्लागंज क्षेत्र के गोपालपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। अब sai prasad properties ltd की अलग-अलग जिलों की संपत्तियों का रिकार्ड प्राप्त कर कुर्की के निर्देश दिए गए।

16 Comments on “Sai Prasad Properties Ltd News – साईं प्रसाद कंपनी की ताजा खबर 2020”

  1. Sai prasad grup company मे kushinagar, Gorakhpur,uttar pradesh के लाखों लोगो का पैसा लगा है और वो सारे किसान है उनकी दायनिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है इसीलिए कुछ किसान आत्म हत्या कर चुके हैं,
    अतः आप से निवेदन है कि इन गरीबो का सबका पैसा मिल जाए 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  2. Sai prasad grup company मे kushinagar, Gorakhpur,uttar pradesh के लाखों लोगो का पैसा लगा है और वो सारे किसान है उनकी दायनिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है इसीलिए कुछ किसान आत्म हत्या कर चुके हैं,
    अतः आप से निवेदन है कि इन गरीबो का सबका पैसा मिल जाए 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  3. रूप कुंवर मीणा w/oमहेन्द्र kumar &लाल चंद्र मीणा says:

    मान्यवर,
    उपरोक्त विषय में निवेदन हैं की, हम निवेशकर्ताओं /जमाकर्ता द्वारा, साईंप्रसाद ग्रुप ऑफ कंपनी,/साईंप्रसाद प्रॉपर्टी प्रा. ली. /साईप्रसाद कार्पोरेशन प्रा. ली./ में पैसा 200/500/1000मासिक RD व FD के रूप में जमा किया गया था !,,मार्च 2013 में !, जो 5 वर्षो बाद पैसा मैच्चोरिटी के रूप में RD /FD/से 2018/2019/2020 तक मिलना था ! आज तक नहीं मिला हैं !हम गरीब किसान /मजदूर वर्ग /प्राइवेट जॉब / दिहाड़ी कार्य करने वाले लोग हैं !जो✅जिला उदयपुर (राजस्थान )की भींडर /कानोड़/सलूम्बर /लसाडिया /गिर्वा तहसील व ✅चित्तौडगढ़ जिले के डूंगला /बड़ीसादड़ी /निंबाहेड़ा /छोटीसादड़ी तहसील के, दूर दराज के गाँवो में निवास करते हैं ! बहुत परेशान हैं,! इस वर्ष covid -19 से हमारा, मुख्य जॉब /नौकरी-धंधा भी नहीं हैं / बंद हैं !,, लोगों को अपने जमा पूंजी /पैसो की शक्त आवश्यकता हैं ! इसलिए वो आये दिन,हम, एजेंट (कार्यकर्त्ता )को परेशान कर रहे हैं !
    ✅माननीय MPID COURT, मुंबई के आदेशानुसार , साईंप्रसाद ग्रुप ऑफ कंपनी की,, प्रॉपर्टी / ऑफिस /जमीन -जायदाद,/
    आप सेबी कार्यालय के पास अधिग्रहण हैं, आपके नियंत्रण में हैं ! उसको बेचकर /निलामी करके गरीब तबके के निवेशकर्ता/ जमाकर्ता को पैसा लौटाया जाना था?:-लेकिन अभी तक पैसा नहीं लौटाया गया हैं !✅निवेशकर्ताओ द्वारा हम कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित /जान से मारने की धमकी /मानसिक तौर से परेशान किया जा रहा है !हमारे परिवार वालों को भी परेशान किया जा रहा हैं ! निवेशकर्ता ,(पार्टियों )द्वारा जमा पैसा, हम जमाकर्ताओं से लेने -देने का दबाव बनाया जा रहा हैं !,✅जिससे हम जमाकर्ताओं का जीना मुश्किल हो गया हैं !!✅जबकि हम जमाकर्ताओं द्वारा पैसा कंपनी में जमा करवाया गया,,उसके बदले पार्टियों को FD /RD कार्ड /बॉन्ड प्रपत्र दिए गए थे !✅हम जमाकर्ताओं ने पैसा, अपने पास नहीं रखा था !✅सरकार द्वारा संचालित कंपनीयों को बंद कर /अधिग्रहण कर सीलबंद कर SEBI को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया !
    ✅✅अतः उपरोक्त विषय में निवेदन हैं की,,
    1-सेबी, जमाकर्ताओं को पैसा क्यों नहीं दे पा रही हैं?
    2- कब तक जमाकर्ताओं को पैसा लौटाया जायेगा?
    उचित कार्यवाही की जानकारी प्रदान कराने की कृपा करावे हम निवेशकर्ताओ /पार्टियों को सही जानाकरी दे पाए !
    दिनांक 11/11/2020 निवेदन
    कार्यकर्ता &जमाकर्ता
    1-रूप कुंवर मीना, 2:नरेंद्र कुमार मीना
    03-लाल चंद्र मीणा, 04-कला devi %सुरेश kumar
    05′-भेरू सिंह मीणा, जवत्तरा, 06:-कैलाश चंद्र मीणा 07-ओंकार सिंह मीणा ,08:-विजय लाल मीणा, 09:-भंवरी देवी मीणा, 10:शंकर लाल मीणा
    निवासी -बोरतलाई (भींडर )
    Post -सारंगपुरा(भी. ) जिला -उदयपुर (राजस्थान )

  4. Sir me mathura se hun or mere karib 150000 lakh rupe jama hain Sai Prasad group of company me jo ki abhi tak nhi mil pa rhe hai ye 150000 lakh rupe karib 8 logo ke hai bo bahut garib majdur hai bo kuch nhi jane is bajay senmene ye post dali hai

  5. Dharm raj mali Rajasthan district karauli tehsel sapotra se kab sai prasad company passe degee keshav degee kay karna hoga

  6. Sir mene bhi sai Prasad group of companies me investment kiya tha mere bhi 29/11/2011 se64800rupee jama hai mere ko 29/05/17 ko maturity milna tha lekin abhi tak nahi mila hai please info me any solution and news for payment

  7. मैने rd करवाया था लेकिन पैसा अभी तक नहीं मिला मुझे क्या करना होगा कृपया बताये ।

  8. महोदय
    निवदेन है कि मेरे द्वारा साई प्रसाद ग्रुप ऑफ कंपनी मे एजेंट के रूप में काफी पैसा इनवेस्ट कराया गया है जो अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुआ है निवेशकों द्वारा हमें काफी प्रताडित किया जा रहा है सहाब हम गरीब आदमी है हमे निवेशक लोग रोज धमकियाँ देते हैं
    अतः आपसे निवेदन है कि निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाने की कृपा करें
    सधन्यवाद

    निवेदक- संतोष कुमार गुप्ता फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश

  9. Sir.hum.log.apni.jivan.bhar.ki.kamaie.sai.parshad.gorup.of.company.mea.hum.log.jama.kiya.2013.mea.lekin.abhi.tak.mughe.mera.paisa.owpas.nahi.mila.mera.danik.isthithi.thik.nahi.hai.too.mera.jama.paisa.diya.jaaia.mera.addresh.jharkhand.dist.dhanbad.po.jharia.near.postoffice.828111.mo.no.09546252539.

  10. Om sai prsad ka pament nahi mila to is bar kisi party ko boat nahi dena hai sab mile hue hai garib mar raha hai des jal raha hai neta pal raha hai gari b ka awaj

  11. Sebi wallo ne ek kam achha kiye
    Sab finance wallo kam band karvake
    Par jo paise hum garib logo ke hai woh to wapis kar waye Sebi walle sahab
    Aapko duwaye mileghi
    Unke property to lilav ho gai hogi.
    Aap garib ko unka hacq jarur dilwaye
    Danyawad 🤚

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *