आदर्श क्रेडिट सोसायटी के लिए सेबी की तरफ से नोटिस जारी हुआ हे आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हे | या डाउनलोड कर सकते है | Adarsh Credit News Today
Adjudication Order in the matter of Adarsh Credit Co-operative Society Limited
14 हजार करोड़ रुपयों की ठगी के 11 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर सौंपा
जोधपुर. आम आदमी की गाढ़ी कमाई के साढ़े 14 हजार करोड़ रुपए डकारने वाली आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले (Adarsh Credit Co-operative Society scam) के 11 आरोपियों को जोधपुर की खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश उन्हें रिमांड (Remand) पर लिया है. पुलिस अब उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.Adarsh Credit News Today
पुलिस के अनुसार जोधपुर शहर के खाण्डा फलसा पुलिस थाने में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं. इसी के चलते खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के 14 आरोपियों को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी पिछले 18 माह से जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे.
गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व में काफी लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। ऐसे में सभी प्रकरणों की जांच के लिए पुलिस को आदेश जारी हुए। इसके बाद 11 आरोपियों को पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। Adarsh Credit News Today
जोधपुर के खांडाफलसा थाने में प्रकरण संख्या 189 / 2019 दर्ज किया है। अब आगे का अनुसंधान किया जा रहा है। इस सोसायटी के विरूद्ध राजस्थान राज्य सहित करीब 15 राज्यों में भी धोखाधड़ी का आरोप है , जिनमें करीब 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था ।
Adarsh Credit News Today मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा हे इनके निदेशको की सेलेरी