कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके चलते कई दफ्तर बंद हैं। हालांकि बैंकों को खोले रखने की अनुमति दी गई है। हालांकि उनके कामकाज के समय में बदलाव किया गया है। लेकिन अप्रैल महीने रामनवमी, महावीर जयंती, बिहू जैसे प्रमुख त्योहारों के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। असम में 3 दिन तक बिहू मनाया जाता है। इसके अलावा कुछ राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां मनाई जाती हैं। उनमें कई राज्यों में बाबा साहेब आंबेडकर जयंती, हिमाचल प्रदेश में राज्य दिवस और त्रिपुरा में गरिया पूजा शामिल है। Bank Holiday
ऐसे में लॉकडाउन के दौरान आप एक बार जरूर जान लें किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस बैंकों में छुट्टी रहेगी। कहीं ऐसा न हो कि आप छुट्टी के दिन भी बैंक पहुंच जाएं।
अप्रैल महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
01 अप्रैल – बुधवार – बैंक की सालाना क्लोजिंग
02 अप्रैल – गुरुवार – रामनवमी
05 अप्रैल – रविवार – सप्ताहिक अवकाश
06 अप्रैल – सोमवार – महावीर जयंती
10 अप्रैल – शुक्रवार – गुड फ्राइडे
11 अप्रैल – शनिवार – सेकेंड सैटरडे
12 अप्रैल – रविवार – सप्ताहिक अवकाश
14 अप्रैल – मंगलवार – डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती
19 अप्रैल रविवार – सप्ताहिक अवकाश
25 अप्रैल – शनिवार – फोर्थ सैटर्डे
26 अप्रैल – रविवार – सप्ताहिक अवकाश
13 अप्रैल – सोमवार – मणिपुर, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़े 3 महीने तक नहीं देनी होगी लोन की EMI
असम
13, 14, 15 अप्रैल को बिहू त्योहार की वजह से बैंकों में 3 दिन का अवकाश रहेगा।
हिमाचल प्रदेश
15 अप्रैल – बुधवार – हिमाचल दिवस
त्रिपुरा
20 अप्रैल – सोमवार को गरिया पूजा
Bank Holiday Banks will remain closed for so many days in April, important work to be done
किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज नहीं, मिनिमम बैलेंस भी जरूरी नहीं