Home Aadarsh Credit News Adarsh Credit Cooperative Society Ltd: Latest News

Adarsh Credit Cooperative Society Ltd: Latest News

1
212
Adarsh Credit Cooperative Society Ltd: Latest News
Adarsh Credit Cooperative Society Ltd: Latest News

क्या राजस्थान के निवेशकों को Multistate Society द्वारा लूटे गए करोड़ों रुपये मिल पायेंगे राजस्थान में कई ऐसी कोऑपरेटिव सोसाइटीज है जिन्होंने भोले भाले लोगों से करोड़ों रुपए लूट लिए और यात्रा छोटा-मोटा नहीं है करीब 16000 करोड़ से ज्यादा लेकिन तमाम नियम कानून बनने के बाद भी शिकंजा नहीं कसा जा सका है और मेहनत की कमाई लौटने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा Adarsh Credit Cooperative Society Ltd

राजस्थान हजारों लाखों लोगों के हजारों करोड रुपए इन मल्टी स्टेट सोसाइटी ओने लूट लिए हैं लेकिन बावजूद इसके वक्त बीतता जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है करोड़ों रुपए की लूट होने के बाद इन सोसाइटी पर शिकंजा कसने के लिए अनरेगुलेटेड डिपॉजिट एक कानून लाया गया निवेशकों में उम्मीद जगी कि डूबा पैसा वापस मिलेगा लेकिन राज्य का सहकारिता विभाग लाचार और बेबस हैं

आदर्श क्रेडिट सोसायटी लेटेस्ट न्यूज़ 2021

निवेशकों के डूबे हुए 16000 करोड रुपए पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि 2 महीने पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के डिप्टी रजिस्ट्रार को इनसाइड पर कार्रवाई के पावर दिए थे लेकिन आज तक एक भी सोसाइटी पर कोर्ट में इस्तगासा नहीं कर पाया

CM अशोक गहलोत ने PM नरेन्द्र मोदी से की यह बड़ी मांग

सहकारिता विभाग लूट मचाने वाले इन सोसाइटीज पर इसलिए कार्यवाही नहीं कर पा रहा है केंद्र सरकार ने अब तक मल्टी स्टेट सोसाइटी डिटेल शेयर नहीं की मल्टी स्टेट सोसाइटी केंद्र सरकार द्वारा रजिस्टर्ड की जाती है इसलिए इन तमाम सोसाइटीज का डाटा केंद्र सरकार के पास होता है मालिकों का डाटा उपलब्ध ना होने के कारण सोसायटी पर इस्तगासा दायर नहीं किया जा रहा है रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल का कहना है कि केंद्रीय रजिस्टर्ड को इस संबंध में अवगत करवाया है जब वहां से डाटा शेयर किया जाएगा तब जाकर इन सोसाइटीज पर इस तरह दायर किया जा सकेगा Adarsh Credit Cooperative Society Ltd

क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी

सोसाइटीज पर इस्तगासा दायर नहीं करने से सहकारिता विभाग ना तो इनके बैंक अकाउंट जप्त कर पा रहा है और ना ही संपत्ति आ सीज कर पाएगी ऐसे में बड़े सवाल यह है कि क्या निवेशकों का पैसा लौटाने में सहकारिता विभाग कामयाब हो पाएगा या निवेशक यह समझ ले कि उनका पैसा डूबा हुआ पैसा अब वापस नहीं लौट पाए

आदर्श क्रेडिट का पैसा कब मिलेगा – आदर्श सोसायटी की ताजा खबर

इन सोसायटीज ने की इतनी लूट
सोयायटी                          लूट

आदर्श सोसायटी              15000 करोड़ Adarsh Credit Cooperative Society Ltd
खेतेश्वर सोसायटी                    150 करोड़
सुंदरम सोसायटी                     13 करोड़
अर्बुदा सोसायटी                     40 करोड़
ओपेश्वर सोसायटी                    10 करोड़
पुष्टिकर साख समिति                 15 करोड़
अमरदीप सोसायटी                   20 करोड़

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here