आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निदेशको की सैलेरी मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News
Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News
➤राजस्थान की 3 सोसाइटियों के खिलाफ एसओजी की 96 हजार पेज की चार्जशीट पर हुआ बड़ा खुलासा
➤आदर्श क्रेडिट साेसाइटी के 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी, यह देश का सबसे बड़ा कोऑपरेटिव घोटाला: पुलिस
एसओजी ने राजस्थान की ऐसी 3 क्रेडिट सोसाइटियों आदर्श, संजीवनी और नवजीवन क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। करीब 17 हजार करोड़ का घोटाला करने वाली इन 3 क्रेडिट सोसाइटियों के खिलाफ दायर कुल 96 हजार पेज की चार्जशीट खंगाली तो पता चला कि कैसे जनता का पैसा हड़पने के लिए चालें चलीं।
आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने 28 राज्यों में 806 शाखाएं खोलीं, इनमें से 309 राजस्थान में थीं। लोगों को झांसा दिया कि उनकी निवेश की हुई रकम कंपनियों व लोगों को 22% की ऊंची ब्याज दर पर लोन के रूप में दिया जा रहा है। इस झांसे में आकर 8 साल में 20 लाख लोगों ने 14800 करोड़ रुपए का निवेश सोसाइटी में किया। इनके संचालकों ने रिश्तेदारों के नाम पर ही 45 फर्जी कंपनियां खोलीं और सोसाइटी में निवेश की गई रकम में से 12414 करोड़ रुपए इन्हीं फर्जी कंपनियों को बतौर लोन देना दर्शा दिया। सोसाइटी में लगे लोगों के पैसे से संचालकों ने पूरे देश में संपत्ति खरीदी।
Aadarsh के निदेशकोंकी तनख्वाह मुकेश अंबानी से ज्यादा
आदर्श क्रेडिट साेसाइटी के 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी, यह देश का सबसे बड़ा कोऑपरेटिव घोटाला: पुलिस
निदेशकों को तीन साल में बतौर तनख्वाह 270 करोड़ रुपए दिए गए। यही नहीं, संचालक की पत्नी मीनाक्षी को तीन साल में लोन के कस्टमर लाने के नाम पर बतौर कमीशन 720 करोड़ का पेमेंट किया गया।
यह देश का सबसे बड़ा कोऑपरेटिव क्राइम
एसओजी की अपराध शाखा के प्रमुखसत्यपाल मिड्ढा के मुताबिक, आदर्श क्रेडिट साेसायटी घोटाले में 20 लाख निवेशकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। मुझे लगता है कि यह देश का सबसे बड़ाकोऑपरेटिव क्राइम है। चिंताजनक यह है कि संचालक, उनकी पत्नी और बेटी के खातों में ही बतौर वेतन और कमीशन के 790 करोड़ जमा करा लिए गए। 45 फर्जी कंपनियां बनाकर घाेटाला किया गया।
PACL Refund Status मोबाइल से कैसे चेक करें How to check Pacl refund status
Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News
नवजीवन क्रेडिट सोसाइटी: 1.9 लाख निवेशक19हजार पेज की चार्जशीट500करोड़ का घोटाला