Advertisement
HomeAadarsh Credit NewsAdarsh Credit News मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा हे इनके निदेशको...

Adarsh Credit News मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा हे इनके निदेशको की सेलेरी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निदेशको की सैलेरी मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News

Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News

Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने 8 साल में 20 लाख लोगों से 14682 करोड़ निवेश करवाए। संचालक मुकेश मोदी की पत्नी मीनाक्षी औरबेटी प्रियंका के खातों में बतौर सैलरी-कमीशन के 795 करोड़ रु. ट्रांसफर हुए। पूरे परिवार की बात करें तो 990 करोड़ रु. आपस में बांटे गए।हैरानी वाली बात यह है कि प्रियंका को 3 साल में 75 करोड़ रु. वेतन दिया गया। यानी हर माह करीब दो करोड़ रुपए, जबकि देश के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी को हर माह करीब 1.25 करोड़ रु. मिलते हैं।

राजस्थान की 3 सोसाइटियों के खिलाफ एसओजी की 96 हजार पेज की चार्जशीट पर हुआ बड़ा खुलासा


आदर्श क्रेडिट साेसाइटी के 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी, यह देश का सबसे बड़ा कोऑपरेटिव घोटाला: पुलिस 

एसओजी ने राजस्थान की ऐसी 3 क्रेडिट सोसाइटियों आदर्श, संजीवनी और नवजीवन क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। करीब 17 हजार करोड़ का घोटाला करने वाली इन 3 क्रेडिट सोसाइटियों के खिलाफ दायर कुल 96 हजार पेज की चार्जशीट खंगाली तो पता चला कि कैसे जनता का पैसा हड़पने के लिए चालें चलीं।

आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने 28 राज्यों में 806 शाखाएं खोलीं, इनमें से 309 राजस्थान में थीं। लोगों को झांसा दिया कि उनकी निवेश की हुई रकम कंपनियों व लोगों को 22% की ऊंची ब्याज दर पर लोन के रूप में दिया जा रहा है। इस झांसे में आकर 8 साल में 20 लाख लोगों ने 14800 करोड़ रुपए का निवेश सोसाइटी में किया। इनके संचालकों ने रिश्तेदारों के नाम पर ही 45 फर्जी कंपनियां खोलीं और सोसाइटी में निवेश की गई रकम में से 12414 करोड़ रुपए इन्हीं फर्जी कंपनियों को बतौर लोन देना दर्शा दिया। सोसाइटी में लगे लोगों के पैसे से संचालकों ने पूरे देश में संपत्ति खरीदी।

Aadarsh के निदेशकोंकी तनख्वाह मुकेश अंबानी से ज्यादा

देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट समूह माने जाने वाले रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपनी सालाना तनख्वाह 15 करोड़ फिक्स कर रखी है। यानी महीने के 1.25 करोड़ रुपए। उनके बोर्ड में वर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले निदेशकों को भी सालाना 20.75 करोड़ रुपए मिले। जबकि आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में काम कर रही संचालक मुकेश मोदी की पुत्री प्रियंका को तीन साल में 75 करोड़ रुपए बतौर तनख्वाह दिए गए। यानी प्रतिमाह 2 करोड़ रुपए। वहीं मुकेश मोदी के बेटों व अन्य

आदर्श क्रेडिट साेसाइटी के 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी, यह देश का सबसे बड़ा कोऑपरेटिव घोटाला: पुलिस

निदेशकों को तीन साल में बतौर तनख्वाह 270 करोड़ रुपए दिए गए। यही नहीं, संचालक की पत्नी मीनाक्षी को तीन साल में लोन के कस्टमर लाने के नाम पर बतौर कमीशन 720 करोड़ का पेमेंट किया गया।

यह देश का सबसे बड़ा कोऑपरेटिव क्राइम

एसओजी की अपराध शाखा के प्रमुखसत्यपाल मिड्‌ढा के मुताबिक, आदर्श क्रेडिट साेसायटी घोटाले में 20 लाख निवेशकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। मुझे लगता है कि यह देश का सबसे बड़ाकोऑपरेटिव क्राइम है। चिंताजनक यह है कि संचालक, उनकी पत्नी और बेटी के खातों में ही बतौर वेतन और कमीशन के 790 करोड़ जमा करा लिए गए। 45 फर्जी कंपनियां बनाकर घाेटाला किया गया।

PACL Refund Status मोबाइल से कैसे चेक करें How to check Pacl refund status

 

Adarsh Credit Co-operative Society Ltd News

आदर्श क्रेडिट सोसाइटी: 20 लाख निवेशक 40हजार पेज की चार्जशीट 14682करोड़ का घोटाला
संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी: 2 लाख निवेशक 37 हजार पेज की चार्जशीट 1100करोड़ का घोटाला

नवजीवन क्रेडिट सोसाइटी: 1.9 लाख निवेशक19हजार पेज की चार्जशीट500करोड़ का घोटाला

 

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular