SOG ने की बड़ी कार्यवाही – नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की ताजा खबर

SOG ने की बड़ी कार्यवाही – नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की ताजा खबर

नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में 400 करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में चल रही जांच में एसओजी ने आज मुख्य आरोपियों के पास से 6 वाहन जब्त किए है। इसमें चार लग्जरी गाड़ियां और एक ट्रक भी है। ये गाड़ियां आरोपी ने कंपनी के नाम खरीदी थी और जिनका उपयोग व निजी उपयोग के लिए करता था।

चिटफंड कंपनियों की ताजा खबरे

एसओजी से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त किए इन वाहनों में ट्रक मुख्य आरोपी गिरधर सिं सोढ़ा के नाम से है, जबकि एक स्विफ्ट गाड़ी नवजीवन क्रेडिट कंपनी, एक होण्डा क्रेटा, टोयोटा की फोरचुनर, बीएमडब्यू और एक अन्य स्विफ्ट गाड़ी अलग-अलग बनाई फर्जी कंपनियों के नाम से खरीदी गई है। एसओजी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक को-ऑपरेटिव सोसायटी का संचालक गिरधर सिंह स्वयं के परिवार के सदस्यों और मित्रों के नाम से फर्जी कंपनियां बना रखी थी और उन कंपनियों के नाम से ही ये वाहन खरीदे थे।

आपको बता दें कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव की तर्ज पर नवजीवन क्रेडिट सोसायटी में करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ था। एसओजी ने नवजीवन क्रेडिट सोसायटी के प्रबंधक गिरधरसिंह, सहयोगी रावतसिंह को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में 400 करोड़ के गबन का खुलासा हुआ था। सोसायटी की बाड़मेर समेत देशभर में 228 शाखाएं खोली थी, इसमें 206 शाखाएं राजस्थान में संचालित थी और उसमें 1 लाख 93 हजार निवेशकों ने निवेश कर रखा था। एसओजी ने इस मामले की जांच की थी, तब 19 हजार पेज की चार्टशीट पेश की थी, जिसमें इतने बड़े गबन का खुलासा किया था। फिलहाल इस मामले में दर्ज अलग-अलग अन्य मुकदमों की भी एसओजी अभी और जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *