आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी ने देशभर में करीब 14668 करोड रुपए की ठगी की जिसके बाद कानूनी कार्रवाई हुई और सोसाइटी के पदाधिकारी व सहयोगी सभी सलाखों के पीछे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है इस सोसाइटी से ठगे गए निवेशकों के दर्द पर कोई मलहम लगाने वाला भी नहीं है किसी ने बेटी की शादी के लिए तो किसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए आदर्श क्रेडिट सोसायटी में जमा पूंजी जमा करवाई थी। अब निवेशकों का एक ही सवाल हैं कि पुलिस ने आरोपियों को तो पकड़ लिया, लेकिन उन्हें निवेश की गई राशि कब मिलेगी।
20 लाख निवेशकों ने जमा करवाई थी मेहनत की पूंजी
एसओजी की जांच में सामने आया था कि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी की देश के 28 राज्यों में 806 शाखाएं थी। वीरेन्द्र मोदी ने अपने भाई मुकेश मोदी व भरत मोदी के साथ देश भर में यह शाखाएं खोली थी। सोसाइटी में करीब 20 लाख निवेशकों के करीब 14 हजार 800 करोड़ अटके हुए हैं।
हादसे में बेटे की मौत, क्लेम राशि जमा करवाई, अब अटक गई एफडी
शहर के खोडिया बालाजी आशापुरा नगर निवासी पुखराज पुत्र उदाराम सरगरा ने बताया कि वर्ष 2016 में फैक्ट्री में काम करते समय बेटे ललित पंवार पर माल ले जाने वाली लिफ्ट गिर गई, जिससे मौत हो गई। क्लेम में मिले साढ़े छह लाख रुपए आदर्श सोसायटी में जमा करवाए। लेकिन, एफडी की अवधि पूर्ण हुए एक वर्ष से अधिक बीत गया, लेकिन ब्याज तो दूर, मूल धन तक नहीं मिला।
बच्चे पढ़ाई कर कुछ बन सके, इसलिए जमा करवाए थे रुपए
जाडन के निकट इन्द्रा नगर निवासी सुरेश ओड पुत्र भंवरलाल ओड ने बताया कि वह अनपढ़ है। कमठा मजदूरी कर परिवार चलाता है। बच्चों को पढ़ा-लिखाकर रोजगार के लायक बनाने के लिए आदर्श सोसायटी में 50-50 हजार की करीब सात लाख रुपए की एफडी थोड़े-थोड़े रुपए जोडकऱ करवाई थी। कई एफडी की अवधि पूर्ण हो चुकी हैं, लेकिन सोसायटी से राशि वापस नहीं मिली। अब कोई कुछ नहीं बता पा रहा है।
मैकेनिक का काम करता हूं, मूलधन मिले तो भी मिले राहत
पाली के सुंदर नगर निवासी इरफान ने बताया कि वह आठवीं पास है। फोर व्हीलर मैकेनिक का काम करता हूं। तीन बच्चे है। उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सोसायटी की जालोर व पाली शाखा में तीन लाख रुपए की एफडी व आरडी जमा करवाई थी। लेकिन राशि अटक गई। पुलिस ने आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन हम मजदूरों की जमा पूंजी हमें अब तक नहीं मिल पाई है।
अकेले पाली शहर से निवेशकों के सोसायटी ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि हड़प ली। पाली की धानमंडी चौकी प्रभारी भल्लाराम विश्नोई ने बताया कोतवाली थाने में सोसायटी के खिलाफ घोटाले के मामले में दो एफआइआर हुई है। इस मामले में कुल 65 शिकायतें मिली। इसमें निवेशकों ने करीब 150 करोड़ रुपए आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में अटके होना बताया।