Lockdown in India लॉक डाउन पर सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान…इन चार विकल्पों पर आगे बढ़ सकता है केंद्र
देश में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉक डाउन है। सरकार इसे आगे बढ़ाएगी या नहीं ये सवाल सभी के मन में उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इसे लेकर प्लान तैयार किया है Lockdown in India
नई दिल्ली देश में 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। क्या यह लॉक डाउन बढ़ेगा इसको लेकर अटकलें लग रही हैं। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉक डाउन को बढ़ाने की अपील की है और सरकार इस पर विचार कर रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था।
आपको बता दें कि मंगलवार को उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक हुई थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर हुई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के साथ अन्य मंत्री मौजूद थे। बैठक में देश में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। लेकिन 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या खत्म करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
Corona Virus Live Updates: गरीबो के लिए मोदी जी का बड़ा ऐलान
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है यानी कि 14 अप्रैल से बढ़ाकर से 30 अप्रैल तक किया जा सकता है। सरकार के सामने लॉक डाउन को बढ़ाने के कई प्लान है।
Lockdown in India
पहला प्लान – पूरे देश में लॉक डाउन को अभी की तरह जारी रखा जाए
दूसरा -कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों पर लॉक डाउन को जारी रखा जाए, लेकिन इन इलाकों में ना तो बाहर से किसी को आने की और ना ही इन इलाकों से बाहर जाने की किसी को इजाजत होगी।
तीसरा– उन प्रदेशों को लॉक डाउन रखा जाए जहां पर प्रति 10 लाख व्यक्ति आबादी के हिसाब से दो से ज्यादा कोरोना पहुंच पाए गए हैं,
चौथा– उन राज्यों को लॉक डाउन से बाहर रखा जाए जहां पर प्रति दस लाख व्यक्ति एक से कम कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, हालांकि सूत्रों के मुताबिक आखरी फैसला देशभर में कोरोनावायरस की समीक्षा के बाद 12 या 13 अप्रैल को मंत्री समूह की बैठक और सिफारिश के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ही लेगा। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली जैसे राज्य केंद्र सरकार से लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की अपील कर चुके हैं।
सरकार की तरफ से मिली बड़ी छूट | LockDown India News