SEBI Committee PACL Refund PACL का 15 हजार तक पैसा मिलना शुरू ?
जैसा की दोस्तों आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ा होगा या सेबी की साइट आया प्रेस रिलीज देखा होगा जिसमे सेबी ने बताया की जनता से अवैध तरीके से धन जुटाने वाली कंपनी PACL LTD के आठ लाख से अधिक निवेशकों को अब तक 205 करोड़ रुपये लौटाये जा चुके हैं। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उसने बताया कि 7,000 रुपये तक का दावा करने वाले छोटे निवेशकों को यह धन लौटाया गया है। SEBI Committee PACL Refund
लेकिन सोशल मिडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हे जिसमे दावा किया जा रहा है कि Sebi ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया जिसमे सेबी ने 6 लाख 18 हजार 019 ऐसे निवेशकों को चुना हे जिनका पैसा 15000 से कम है और इनका टोटल अमाउंट 200.33 करोड़ रूपए है | और साथ ही साथ ये भी बताया जा रहा की 21 अप्रेल मई के लास्ट तक ये पैसा भी लोटा दिया जायेगा
SEBI Committee PACL Refund 2020
तो दोस्तों इस बात का पता लगाने के लिए हमने Sebi की साइट को चेक किया तो उसमें हमें पता चला कि 21 तारीख को पीएसीएल संबंधित कोई भी पब्लिक नोटिस या प्रेस रिलीज सेबी की तरफ से जारी नहीं हुआ है हमारी छानबीन के बाद यह मैसेज झूठा साबित हुआ यह सेबी की तरफ से नहीं आया है इसको किसी ने एडिट करके आप लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है | दोस्तों अगर आप हमारे Nmg News चैनल के साथ जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता है कि हम आपको हर अपडेट जो सेबी की तरफ से आती हैं वह हम आपको सही समय पर देते हैं इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है इस वेबसाइट पर भी आपको समय-समय पर पीएसीएल संबंधित सारी जानकारी मिल जाती हैं ।
आप ध्यान रखें किसी भी फर्जी संदेश को पहले ध्यान से देखें और उसके बाद Sebi की साइट पर जा कर के खुद चेक करें अगर आपको लगता है कि यह मैसेज सही है और सेबी की साइट पर भी आया है तो ही आप उस पर यकीन करें नहीं तो आगे आप कोई भी पोस्ट शेयर ना करें जिसे की किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो मैंने पहले भी आपको कई बार बताया था कि PACL संबंधित जानकारी देने वाले बहुत से यूट्यूब चैनल आ गए हैं जो अपनी मनमर्जी से आप सभी को हर रोज खबरें देते हैं तो ऐसे चैनलों को आप ना ही देखें और ना ही आगे शेयर करें
नीचे मैं आपको उसके एडिट किया हुआ पब्लिक नोटिस बता रहा हूं आप खुद अपनी आंखों से देखें
Sebi Pacl Refund | सेबी ने 8 लाख 31 हजार निवेशकों को लौटाए पैसे