Sebi Pacl Refund जनता से अवैध तरीके से धन जुटाने वाली कंपनी पीएसीएल लिमिटेड के आठ लाख से अधिक निवेशकों को अब तक 205 करोड़ रुपये लौटाये जा चुके हैं। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उसने बताया कि 7,000 रुपये तक का दावा करने वाले छोटे निवेशकों को यह धन लौटाया गया है।
पीएसीएल ने आम जनता से कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से धन जुटाया था। सेबी के मुताबिक कंपनी ने 18 सालों के दौरान अवैध तरीके से चलाई गई संग्रहण निवेश योजनाओं के जरिये निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि एकत्रित की। सेवानिवृत न्यायधीश आर एम लोढा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने दो चरणों में कंपनी में निवेश करने वालों के लिये रिफंड की प्रक्रिया की शुरुआत की।
पहला चरण 2 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरा चरण 8 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया। सेबी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार कंपनी में 7,000 रुपये तक के निवेश का दावा करने वाले 8 लाख 31 हजार 018 निवेशकों को 204.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।’’ पिछले साल दिसंबर में नियामक ने बताया कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में पीएसीएल से 5,000 रुपये तक का दावा करने वाले दो लाख 77 हजार 544 निवेशकों के दावों का निपटारा किया जा चुका है। इससे पहले पहले चरण में 2,500 रुपये तक का दावा करने वाले 1 लाख 89 हजार 103 निवेशकों के दावों का भुगतान कर दिया गया है।
Sebi Pacl
Press Releases
What is processed of cbi foam
Pacl Key paise kab tab meylengey OR uski prossed keya hey
Sebi se nivedan h ki amount baki ke logo k Bhi dale
Mera peysa nahe Aaya mayne to document Pura deya hai..
Yeh galat hai Abhi tak up east me online hone ke Baad bhi payment Nehi aaya hai
Mira 3120 RS abhi Mila nahi Sir.
Hamara paisa abhi tak Aaya Nahin hai
Kab aaega
Kab milega paisa
Kab milega paisa
Gujarat me
jagdish1464patel@gmail.com
Hamara paisa abhi tak Aaya Nahin hai
Kab aaega
jagdish1464patel@gmail.com
Money still not receive
Sr Garhwa District Jharkhand Jo ki Ranchi OPis tha Aaur koe Jankari Nahi Milraha Kab PACL Ka Pement milega ya