Advertisement
HomePACL Latest News in Hindi 2020PACL Refund News 2021 निवेशकों द्वारा पूछे गए जरुरी सवालो के जवाब

PACL Refund News 2021 निवेशकों द्वारा पूछे गए जरुरी सवालो के जवाब

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Pacl धनवापसी की स्थिति 2020

PACL Refund News 2021 निवेशकों द्वारा पूछे गए जरुरी सवालो के जवाब

दोस्तों सबसे अहम और सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल कि हमारे सभी डॉक्यूमेंट Pacl कंपनी में जमा है तो हमें हमारा पैसा कैसे मिलेगा 

इसका जवाब सेबी ने बहुत पहले ही दे दिया था की अगर आपने pacl कंपनी में सभी डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हे तो आपको अभी कुछ नहीं करना हे आप सेबी के आदेश का इंतजार करे सेबी ने बताया हे कि ऐसे निवेशकों के लिए अलग से पोर्टल बनाया जायेगा और उसमे आपको अपनी बैंक डिटेल्स पैन कार्ड आधार कार्ड Pacl कंपनी से मिली एक्नॉलेजमेंट रसीद देनी होगी लेकिन ये पोर्टल कब तक शुरू होगा ये अभी नहीं कहा जा सकता क्यों कि coronavirus की वजह से पुरे देश में लॉकडाउन  चल रहा हे इसलिए देरी हो रही हे लेकिन फिर भी जिनके 7 हजार से कम तक का पैसा हे उनका पैसा लौटाया जा रहा है |

1 सवाल मेने Pacl ऑनलाइन फॉर्म में प्लाट अलॉटमेंट ऑप्शन में yes कर दिया क्या मुझे पैसा मिलेगा
2 मेरी दावा राशि रु ।0,000 से ज्यादा है मुझे कब वापस मिलेगा?
3 मेरे  Pacl  के प्रमाणपत्र के धारक की मृत्यु हो गई तो ऐसी स्तिथि में क्या
करना होगा
4  में अपना स्टेटस कहा और कोनसी वेबसाइट पर देखु
5 सवाल मेरे स्टेटस में में एडिट का ऑप्शन नही आ रहा है में कैसे एडिट करू
6 सवाल मेरी बहुत सी पॉलिसी का अभी भी ऑनलाइन आवेदन नही हुआ है क्या में अब कर सकता हु क्या
7 सवाल मेने आवेदन करते समय पॉलिसी और लास्ट रसीद ही अपलोड कर दी क्या मुझे पूरा पैसा मिलेगा
8 मेरा नाम विवाह के बाद बदल गया हो , तो ऐसे में मैं क्या करूँ ?
9 सेबी से मेरा पीएसीएल का पैसा कब वापस होगा?
10 इसके अलावा मेरा कोई और सवाल हो तो में कहा संपर्क करू ?

PACL Refund news 2021 in hindi – SEBI Committee PACL Refund

1  सवाल मेने Pacl ऑनलाइन फॉर्म में प्लाट अलॉटमेंट ऑप्शन में yes कर दिया क्या मुझे पैसा मिलेगा

ये गलती बहुत से निवेशक कर चुके है क्यों की सेबी की तरफ से डेमो वीडियो में हमें yes करके दिखाया था और ऑप्शन में यस किया था तो हमने भी यस कर दिया लेकिन उसका मतलब ये नही की हमें प्लॉट मिला है गलती से हो गया अगर आपका अमाउंट 7 हजार से कम है तो आपको जल्द ही सेबी के द्वारा बता दिया जायेगा की आपको क्या करना है अगर आप सेबी को बताना चाहते है तो आपको सेबी के नोडल ऑफिसर को ईमेल करके बताना है कि हम से ये गलती से हुआ

ईमेल कैसे करे यहाँ पर क्लिक करके जानिए 

2 मेरी दावा राशि रु ।0,000 से ज्यादा है मुझे कब वापस मिलेगा?

पीएसीएल लिमिटेड के आठ लाख से अधिक निवेशकों को अब तक 205 करोड़ रुपये लौटाये जा चुके हैं। सेबी ने 15 अप्रेल को यह जानकारी दी है। उसने बताया कि 7,000 रुपये तक का दावा करने वाले छोटे निवेशकों को यह धन लौटाया गया है। आपका इससे ज्यादा अमाउंट हे तो आपको अभी इंतजार करना होगा

3  मेरे  Pacl  के प्रमाणपत्र के धारक की मृत्यु हो गई तो ऐसी स्तिथि में क्या
करना होगा

ऐसी स्थिति में नॉमिनी के नाम दावा आवेदन हो जायेगा जिसका Pacl प्रमाण पत्र में नाम हे लेकिन सेबी की सुचना आने तक इंतजार करना होगा

4  में अपना स्टेटस कहा और कोनसी वेबसाइट पर देखु

आप अपना स्टेटस सेबी की ऑफिसियल वेबसाइट www.sebipaclrefund.co.in पर देख सकते हे या फिर आप यहाँ पर क्लिक करके भी देख सकते हे

सवाल मेरे स्टेटस में में एडिट का ऑप्शन नही आ रहा है में कैसे एडिट करू

बहुत से निवेशको को एडिट का ऑप्शन नही आ रहा है उसमें लिखा होता है कि इस स्तर पर आप संसाधित नही किया जा सकता इसके लिए आप सेबी की अगली सुचना आने तक वेट करे इसका मतलब ये हे |  की आपकी पॉलिसी अभी भी प्रोसेस में हे आप को भुगतान मिलने की सम्भावना हे इसलिए आप इंतजार करे अगर इसमें कोई प्रॉब्लम होती तो स्टेटस में आपको एडिट का ऑप्शन दिख जाता और अगर 7 हजार से ज्यादा का अमाउंट हे तो एडिट नहीं किया जा सकता

6  सवाल मेरी बहुत सी पॉलिसी का अभी भी ऑनलाइन आवेदन नही हुआ है क्या में अब कर सकता हु क्या

नही ये वेबसाइट 8 फ़रवरी से 31 जुलाई 2019 तक ही ऑनलाइन आवेदन के लिए खुली थी अब सिर्फ इसमें आप अपना स्टेटस देख सकते हे लेकिन में आपको एक तरीका बता देता हूं आप इस तरह से अपना आवेदन कर सकते हे। यहाँ क्लिक करके जानिए 

सवाल मेने आवेदन करते समय पॉलिसी और लास्ट रसीद ही अपलोड कर दी क्या मुझे पूरा पैसा मिलेगा

नही आपने पहली और अंतिम रसीद ही अपलोड की हे तो आपको 2 का ही पैसा मिलेगा अगर आपके स्टेटस में सिर्फ 2 क़िस्त का अमाउंट दिखा रहा है तो आप सेबी Pacl के नोडल अधिकारी को ईमेल करके बता दे की हमने ये गलती की हे

Pacl के नोडल ऑफिसर को ईमेल कैसे भेजे ?

मेरा नाम विवाह के बाद बदल गया हो , तो ऐसे में मैं क्या करूँ ?

सेबी ने एक FAQ में बताया हे की नए नाम से दावे संबंधी आवेदन प्रस्तुत करने [समर्थक  दस्तावेजों (सपोहटिंग डॉक्यूमेंट्स)
के साथ] की तारीख बाद में सूचित कर दी जाएगी ।

pacl refund news 2020

सेबी से मेरा पीएसीएल का पैसा कब वापस होगा?

अभी कोरोना वायरस की महामारी की वजह से पुरे देश में लॉकडाउन चल रहा है इसी वजह से कोई भी काम नहीं हो रहा हे सेबी ऑफिस खुल रहा हे पर सिर्फ जरुरी काम को ही किया जा रहा हे और स्टाफ भी पूरा नहीं ऑफिस नहीं आ पा रहे हे उम्मीद हे जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

10 इसके अलावा मेरा कोई और सवाल हो तो में कहा संपर्क करू ?

The last date for checking the status of claim applications and/or rectification of deficiencies will be July 31, 2020.

Refund Status Website  www.sebipaclrefund.co.in

Helpline Number  022 61216966

Pacl Support Email  nodalofficerpacl@sebi.gov.in

आप हमारे फेसबुक पेज को जरूर से लाइक करेदोस्तों उम्मीद है कि आपको आपके कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे इस पोस्ट की अपने सभी pacl साथियो को व्हाट्सप्प पर जरूर भेजे Pacl News 2020 और आप हमारी वेबसाइट को सेव करले अपने ब्राउज़र में या बुकमार्क पर ऐड करले ताकि आप जब भी कोई अपडेट देखना हो आप आराम से देख सके

https://www.facebook.com/nmgrajasthaninews/

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular