जैसा की आप सभी सेबी के नए पब्लिक नोटिस को देख लिया होगा सेबी ने एक प्रेस रिलीज में कहा हे कि जनता से अवैध तरीके से धन जुटाने वाली कंपनी पीएसीएल लिमिटेड के आठ लाख से अधिक निवेशकों को अब तक 205 करोड़ रुपये लौटाये जा चुके हैं। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उसने बताया कि 7,000 रुपये तक का दावा करने वाले छोटे निवेशकों को यह धन लौटाया गया है। pacl refunds
Sebi Pacl Refund | सेबी ने 8 लाख 31 हजार निवेशकों को लौटाए पैसे
लेकिन बहुत से निवेशक ऐसे हे जिनका अभी 5 हजार तक का पैसा भी नहीं आया हे इसलिए जनलोक प्रतिस्ठान की तरफ से सुनन्दा कदम जी ने एक मैसेज जारी किया हे ये मेसेज उनके लिए हे जिनका पैसा 7000 रूपए से कम हे निचे पूरा मेसेज दिया गया आप इसे जरूर पढ़े
साथियो सेबी के द्वारा अभी कुछ दिनों में निवेशको के पास पेंमेंट के मैसेज आ रहे है और 7000 तक के भी मैसेज लोगों के पास आ रहे है pacl refunds
1- साथियो 5000 तक के सभी के पैसे आये है क्या?
2 – जिन निवेशको के 2500 और 5000 के पेमेंट नहीं आये वह पोर्टल पर जाकर चैक करें।
3- जिस प्राब्लम के वजह से नहीं आये उसमें सुधार करें।
4- अगर सब ठीक होने के बाद भी गलत बता रहा है तो प्रूफ के साथ जनलोक को भेजे।
5- जिन ग्राहकों के पेमेंट के मैसेज आये है उनके एकाउंट में भी पैसा आया कि नहीं चैक जरूर करें।
6-अगर सेबी का मैसेज आने के 15 दिन भीतर एकाउंट में पैसा नहीं आता तो प्रूफ के साथ जनलोक को सूचित करें।
PACL Online जिनका आवेदन नही हुआ है तो जानिए कब होगा
जनवरी में कुछ केस आये थे कि मैसेज आया लेकिन एकाउंट में पैसा नहीं आया था।
5000 की राशि वाले सभी ग्राहक अंतिम तिथि 31 जुलाई तक पोर्टल पर चैक जरूर करें क्या समस्या है क्यों नहीं आ रहे है और जनलोक प्रतिष्ठान को सूचित करें जिससे हम बता सकें कि अभी बहुत पेमेंट बाकी है अगर सेबी को हम प्रूफ के साथ नहीं बतायेंगे तो सेबी मान लेगी कि 5000 तक के पूरे पेमेंट हो चुके है।
15 अप्रैल को सेबी के द्वारा नोटिस जारी करके कहा गया कि 7000 तक के पेंमेंट कर दिये गये है
इसलिए 2500 तक और 5000 तक के पेमेंट सभी को चैक करना चाहिये और जनलोक को प्रूफ के साथ भेंजे। सभी जनलोक को प्रूफ के साथ भेंजेगे तो ही जनलोक आगे जायेगा और एक्शन लेगा अन्यथा कि स्थिति में सेबी तो मान ही लेगी कि पेमेंट पूरे कर दिये गये है।।
सुनंदा कदम (अध्यक्ष )
जनलोक प्रतिष्ठान सामाजिक संस्थान पुणे।।