Home Chitfund Scam Future Mekar News - फ्यूचर मेकर लाईफ केयर कंपनी की बड़ी खबर

Future Mekar News – फ्यूचर मेकर लाईफ केयर कंपनी की बड़ी खबर

Future Mekar News आमजन को लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी Future Mekar Life Care Private Limited कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ दर्ज प्रकरण की सुनवाई में कलेक्टर न्यायालय द्वारा बडा फैसला सुनाया गया है। जिसमें कंपनी से ठगाए लोगों को न्याय के साथ अपनी राशि मिलने की उम्मीद जाग गई है। प्रकरण पर दिए फैसले में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे द्वारा कंपनी के बैंक खाते में जमा राशि से 5 करोड़ 50 लाख रुपए मय ब्याज और खर्चां के कुर्क करने के आदेश दिए है।

करीब दो साल पहले फ्यूचर मेकर लाईफ केयर प्रा.लि. एवं एफएमएलसी ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी हिसार हरियाणा ने नीमच जिले में भी ब्रांच खोलकर आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रोडेक्ट किट साढ़े सात हजार रुपए में बेचकर चेन सिस्टम के आधार पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की थी। जिसमें लोगों ने अपनी बचत राशि जमा कराई लेकिन कंपनी के कर्ताधर्ता उनके करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए। इसके बाद शिकायत के आधार पर मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत कैंट थाना नीमच में धारा 420 के तहत कंपनी के कर्ताधर्ता राधेश्याम पिता नाथूलाल सुथार निवासी हिसार हरियाणा, संुदर पिता ओमप्रकाश सैनी निवासी फतेहाबाद, सुरेशसिंह पिता नारायणसिंह सोनगार निवासी इंदौर व बंशीलाल पिता सोहनलाल सिहाग निवासी फतेहाबाद हरियाणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। मामले में राधेश्याम सुतार और सुंदर सैनी को तो हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और सुरेशसिंह को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह सभी अभी जेल में है। प्रकरण में सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने कलेक्टर को सक्षम अधिकारी नियुक्त किया था।

Future Mekar News

मामले में जून 2019 में कैंट पुलिस ने कलेक्टर न्यायालय में चालान पेश किया था। प्रकरण की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पक्ष-विपक्ष को सुना और पुलिस डायरी का अवलोकन किया जिसमें यह बताया कि कंपनी कर्ताधर्ता आरोपियों के रिश्तेदारों के नाम विभिन्न स्थानों पर चल-अचल संपत्तियां हैं और बैंक खाते में भी रुपए जमा हैं, जिस पर कलेक्टर न्यायालय के पीठासीन अधिकारी जितेंद्रसिंह राजे ने कंपनी के डिपाजिटरों के पक्ष में निर्णय सुनाया कि फ्यूचर मेकर लाईफ केयर प्रा.लि. के प्रो. राधेश्याम सुथार, व बंशीलाल सिहाग के एक्सिस बैंक शाखा हिसार हरियाणा में जमा राशि से 5 करोड़ 50 लाख रुपए मय ब्याज और खर्चे के कुर्क किए जाए।

हिसार रुपए मांगने गए तो डराकर भगा दिया था

आवेदक अनिल धाकड़, नरेंद्र धाकड़ तथा महिपाल सिंह राठौर ने एसपी को शिकायत की थी कि फ्यूचर मैकर लाईफ केयर प्रा. लि. और फ्यूचर मैकर ग्लोबल मार्केटिंग प्रा. लि. जिला हिसार हरियाणा के सीएमडी राधेश्याम सुथार निवासी हिसार, हरियाणा, एमडी बंशीलाल सिहाग निवासी टिब्बी फतेहाबाद हरियाणा, नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर सुंदर सैनी निवासी चिंदड़ हिसार हरियाणा एवं सुरेश सिंह सोनगरा निवासी देवास नाका इंदौर ने जिले में अपनी कंपनी की ब्रांच खोलकर करीब 64 लोगों से लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की। उनके पास परिचित सरपंच महेश धनोलिया निवासी चिकलाना, शिक्षक चिरंजीवी धनोलिया, इंदौर निवासी दीपक सोलंकी, सुरेश सिंह सोनगरा आए थे और बताया कंपनी तीन साल से पूरे देश में काम कर रही है। कंपनी के सीएमडी राधेश्याम सुथार व एमडी बंशीलाल सिहाग जो पिछले तीन साल से कंपनी को व्यवस्थित तरीके से चला रहें हैं।

Future Mekar News Future Maker Latest News 2020 – फ्यूचर मेकर न्यूज़ 2020

उपरोक्त व्यक्तियों में चिकलाना व इंदौरी निवासी जो कि पूर्व परिचित है। उनकी बातों में विश्वास कर कंपनी से जुड़ गए। लेकिन 7 सितंबर 2018 को पता चला कि कंपनी के सीएमडी काे तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हिसार हेड ऑफिस को सील कर दिया है। इसी विषय को लेकर कंपनी के मालिक राधेश्याम सुथार के घर सिसवाल हिसार पहुंचे तो राधेश्याम के भाई भंवरसिंह व उनके साथियों ने गाली-गलोज कर बंदूक से हवाई फायर किए और साथी अनिल धाकड़ की कनपट्टी पर बंदूक रखकर भंवरसिंह ने बोला भाग जा यहां से वरना जान से मार दूंगा। तीनों जान बचाकर वहां से भागकर आए और मामले में एसपी को शिकायत दी थी। जिसके बाद कैंट थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था।

3 माह से थी कंपनी निशाने पर – सीएम शिवराजसिंह चौहान ने 3 माह पहले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, उस समय जितेंद्रसिंह राजे ने अभियान में प्रमुख रूप से फ्यूचर मेकर कंपनी द्वारा लोगों के रुपए हड़पने को भी प्रमुखता से लिया था। इस कंपनी की 5.50 करोड़ राशि सीज कर ली गई थी। कलेक्टर न्यायालय में मामला विचाराधीन होने से अब जाकर यह राशि कुर्की के आदेश दिए जो जमाकर्ताओं को वापस लौटाई जाएगी।

Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

पर्ल ग्रुप घोटाले में सीबीआई ने किया एक और बड़ा खुलासा Pearl Group Scam

Pearl Group Scam केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 60 हजार करोड़ रुपये के Pearl Group पर्ल ग्रुप घोटाले मामले में पर्ल...

Saradha Chitfund scam; CBI ने SEBI के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के छह स्थानों पर छापा मारा

नई दिल्ली,  केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को शारदा (Saradha Chitfund scam) घोटाला मामले के महाराष्ट्र के मुंबई मे छह ठिकानो...

चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, 5 साल से फरार थे दोनों, अब तक पांच गिरफ्तारी

कम समय में जमा रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाली नॉन बैंकिंग चिटफंड कंपनी ओरियन इंडस्ट्रीज के...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Indian Idol Season 13 Elimination Today Episode

Indian Idol Season 13 इस हफ्ते का एपीसोड बेहद खास रहा एक दिन Bachpan Special था जिसमे Super Star Singer 2 के...

BALh Season 2 के फैंस के लिए बुरी खबर शो छोड़ रहे हैं राम और प्रिया

सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 Bade Achhe Lagte Hain Season 2 से जुड़ी एक शॉकिंग ख़बर आई है...

Indian Idol 2022 Season 13 Elimination Today Episode

Indian Idol 2022 Season 13 इस हफ्ते का एपीसोड बेहद खास रहा एक दिन Thank You Maa Special Episode था जिसमे गेस्ट...

Bade Achhe Lagte Hain 2 Upcoming Update Priya ka New Avtar

Bade Achhe Lagte Hain 2 Upcoming episode में आप सब देखने वाले हैं कि राम कपूर (Nakkul Mehta)की यादाश्त चली गई है...