देशभर में करीब 2900 करोड़ रुपये का फरोड़ करने वाली कंपनी Future Maker को लेकर बड़ी खबर है। देशभर में चर्चित रही मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी फ्यूचर मेकर के संचालकों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। आयकर विभाग ने तीन महीने तक दस्तावेज खंगाले। अब संचालकों से करीब 600 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे। विभाग ने कंपनी के संचालकों को नोटिस थमा दिया है। कंपनी के संचालकों की ओर से की गई धोखाधड़ी की जांच कर रही एसआइटी को भी इस बारे में लिखा गया है। यदि संचालक आयकर नहीं चुकाएंगे तो प्रापर्टी बेचकर वसूली की जाएगी। Future Maker Latest News 2020
Future Maker कंपनी की बड़ी खबर
कंप्यूटर और बैंक से लेन-देन का डाटा जुटाने के बाद चली असेस्मेंट आयकर विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इस मामले में टैक्स का आकलन करना कठिन काम था। कंपनी ने लेनदेन की लाखों एंट्री कर रखी हैं। कंप्यूटर में डाटा मिलने से ही ये सब पता चल पाया है।
आयकर अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न बैंकों में कंपनी के लेन देन का ब्योरा तलब किया गया था। साथ ही कंप्यूटर के रिकॉर्ड से मिलान किया गया। इसमें भारी अंतर मिला। इसी कारण फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।
यह है फ्यूचर मेकर का मामला
मल्टी लेवल मार्केटिंग के जरिए Future Maker कंपनी ने निवेशकों को मोटे मुनाफे का झांसा दे हजारों लोगों के करोड़ों रुपये निवेश करा रखे थे। कंपनी का विस्तार कई शहरों में फैला था। दो वर्ष पहले तेलंगाना में कंपनी की शिकायत हुई थी। तब तेलंगाना पुलिस ने हिसार कार्यालय को सील कर दिया था। फिलहाल एसआइटी जांच कर रही है। निवेशकों को उनकी निवेश की गई रकम से कई गुना ज्यादा राशि करके लौटाने का वादा किया जाता था। इस मामले में कंपनी एमडी बंसीलाल और कंपनी सीएमडी राधेश्याम पर शिकंजा कसा गया था। इसके बाद मामले की एक-एक करके परतें खुलतीं गईं। Future Maker Latest News 2020
कंपनी संचालकों को नोटिस भेजा गया है। करीब 600 करोड़ रुपये आयकर वसूलना है। कंपनी भुगतान नहीं करती तो नियमानुसार कंपनी की संपत्ति नीलाम कर भरवाया जाएगा।
