पीएसीएल में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 अक्टूबर 2020 तक दूर कर लें आवेदन की गलतियां भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों से कहा है कि अगर उन्होंने 7,000 रुपये तक का दावा किया है तो अपने आवेदन की स्थिति जांच कर लें । इसमें कोई गलती है तो उसे 31 अक्टूबर तक सुधार लें ताकि रिफंड प्रकिया की आगे बढ़ाई जा सके। अपने दावे की आवेदन की स्थिति देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं, जो 24 जनवरी से ही परिचालन में है। Pacl Refund Status Check Online
SEBI ने पब्लिक नोटिस जारी के बताया हे कि अब तक PACL के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं जिनका कंपनी पर दस हजार रुपये तक का दावा था। बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। Pacl Refund Status Check Online
Pacl के मामले में शुरू की गयी (रिफंड स्टेटस) की प्रक्रिया के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सेबी ने एक बयान में कहा कि 8 सितम्बर 2020 तक PACL के 12,48,344 निवेशको के दावों के निस्तारण के तहत कुल 429.13 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं। इन आवेदकों के दावे अधिकतम दस हजार रुपये तक के थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरएम लोढा की आध्यक्षता में गठित की गयी एक समिति ने निवेशकों के धन-वापसी के आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से निपटने की प्रक्रिया शुरू की है। समिति ने 8,000 रुपये तक की दावा राशि वाले 9.72 लाख से अधिक निवेशकों को धनवापसी करने के बाद, 8,001 और 10,000 रुपये के बीच दावा राशि वाले निवेशकों को धनवापसी की प्रक्रिया शुरू की। Pacl Refund Status Check Online
1 नवम्बर 2020 से सेबी के द्वारा दस हजार से ज्यादा राशि निवेश करने वालो को निवेशकों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू की जा सकती हे दस हजार से ऊपर कितनी राशि बढ़ेगी अभी बताना मुश्किल है और अभी भी कुछ निवेशकों ने अपना रिफंड स्टेटस नहीं देखा है या उसमे जो कमिया पाई गई हे उसको ठीक नहीं किया हे तो जल्दी करे इस महीने की लास्ट तारीख यानि 31 अक्टूबर 2020 अंतिम तिथि है |
अगर आपको नहीं पता हे की स्टेटस कहा और कैसे देखते हे तो आप निचे दी गई पोस्ट को पढ़ कर आराम से स्टेटस देख सकते हे और उसमे कोई गलती हो तो सुधार कर सकते हे फिर भी समक्ष में न आये तो वीडियो भी देख सकते है pacl status मोबाइल से कैसे चेक करें How to check Pacl refund status Pacl धनवापसी की स्थिति की जांच कैसे करें
अगर आपने प्लाट अलॉटमेंट में गलती से यस कर दिया है तो ऐसे सुधारे
PACL धनवापसी की स्थिति
PACL वापसी ऑनलाइन
Pacl वापसी ताजा खबर
www.sebi.gov.in pacl in hindi
pacl india limited
स्टेटस देखने की वेबसाइट यहाँ क्लिक करे https://www.sebipaclrefund.co.in/