PACL के निवेशकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है अगर आपका पैसा 10 हजार तक जमा है और आप भोपाल से है तो आप अपने पैसे वापस लेने के लिए आवेदन कर सकते है ये आवेदन भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में करवाए जायेंगे इसकी पूरी खबर निचे दी गयी है आप पढ़ सकते है | हालांकि पर्ल्स निवेशकों के ऑनलाइन आवेदन सेबी के पोर्टल पर पहले से ही हो चुके हे PACL Refund Registration 2021
पुलिस कंट्रोल रूम में PACL के खिलाफ होंगे रजिस्ट्रेशन
चिट फंड के जरिए हुई ठगी की रकम वापस दिलाने के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू
भोपाल जिले के थानों में मंगलवार को मिली चिटफंड से जुड़ी 23 शिकायतों का हल पुलिस ने निकाल लिया है इनमें से 10 सहारा इंडिया 10 पीएसीएल और 3 साई प्रसाद कंपनी के खिलाफ मिली थी पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड पीएसीएल द्वारा की गई ₹10000 तक के डिपॉजिट कर चुके लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे 1 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में करवाए जाएंगे इससे पहले 3 हजार और ₹5 हजार तक के डिपॉजिट करने वाले की रकम लौटाने की प्रक्रिया सेबी द्वारा करवाई जा चुकी हैएसपी रजत सकलेचा ने बताया है कि सुनवाई के दौरान सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ी 10 शिकायतों 20 लाख रूपए की गड़बड़ी का पता चला था PACL Refund Registration 2021
SEBI PACL Refund Enquiry 2021 – Application Status
भूमाफिआ पर 23 शिकायतें,9 में पहले से ही दर्ज है केस
एसपी ने बताया कि भूमाफिया से जुड़ी कई शिकायतें मिली थी इनमें से फिनिक्स इंफ्रा इंटरनेशनल के खिलाफ 5 और अवनी साई होम्स के खिलाफ 2 शिकायतें मिली थी इनके पदाधिकारियों के खिलाफ एमपी नगर थाने में पहले से ही केस दर्ज हैं इसलिए इन शिकायतों को उन्ही f.i.r. में जोड़ा जा रहा है पेरिस गृह निर्माण समिति के खिलाफ 4 शिकायतें मिली थी इनके पदाधिकारियों को नोटिस दिया गया है
साइबर की 13 शिकायतें
साइबर से जुड़ी पुलिस को 13 शिकायतें मिली थी इनमें से एक को पुलिस ने शनिवार को ₹23000 वापस दिलवा दिए हैं |
यह खबर दैनिक भास्कर के न्यूज़ पेपर में 27 दिसंबर 2020 को भोपाल न्यूज़ पेपर पर छपी है