दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा सॉल्यूशन बताने वाला हूं जिसे आप अपनाएंगे तो आपको बहुत फायदा होगा हमेशा निवेशक एजेंट को प्रताड़ित करते रहते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जो पैसा मिलना है वह सेबी की तरफ से मिलना है लेकिन निवेशक जो है इंतजार नहीं कर सकता और वह बार-बार एजेंट को परेशान करता है प्रताड़ित करता है जैसे कि मैं तेरी गाड़ी छीन लूंगा मैं तुझे देख लूंगा मैं तेरा रास्ता रोक दूंगा अपने तीन-चार लोगों के साथ में वह आप को धमकी देता है आपके साथ में गाली गलौज करता है या फिर आपके घर से सामान उठाकर ले जाता है ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जिससे आए दिन एजेंट परेशान रहता है कई एजेंट तो अपना घर छोड़कर बाहर चले गए है कई बार हमसे पूछा गया कि इसका कोई उपाय हो तो बताइए तो आज मैं आपको इसका उपाय बताने वाला हूं अगर आपको यह अच्छा लगे तो आप इसको एक बार जरूर ट्राई करें PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे
प्रति
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
अपना नजदीकी थाना जो भी हो
विषय – पल्स ग्रुप पीसीएल लिमिटेड के भुगतान हुआ एजेंट के जानमाल की सुरक्षा हेतु
महोदय
उपरोक्त विषयागत निवेदन है कि पीएसीएल लिमिटेड भारतवर्ष में पिछले 1994 से (आपके राज्य का नाम) में कार्य प्रारंभ किया और पूरे देश में 1983 से 325 ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर 49,हजार 100 करोड़ की देनदारी है दिनांक 21 अगस्त 2014 को पूरे देश में एक साथ कंपनी को बैन किया गया लेना देना बंद कर सारे बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए उसके बाद से वह सेट में गए फिर सुप्रीम कोर्ट में केस सीए नंबर 13394 2015 का फाइनल ऑर्डर दिनांक 2 फरवरी 2016 को पीएसीएल लिमिटेड की पूरी संपत्ति को बेच कर निवेशकों का भुगतान किया जाएगा वह निवेशकों के भुगतान के लिए माननीय न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड समय-समय पर द्वारा जनहित में जारी की गई और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रकाशित होता है और सुप्रीम कोर्ट में अभी भी मामला चल रहा है दिनांक 16 दिसंबर 2020 को लोढ़ा कमेटी द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया जिसमे 10 हजार तक निवेशकों का 1 जनवरी 2021 से भुगतान किया जाना है
PACL Refund Registration 2021 – Pacl वापसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सेबी सभी निवेशकों का भुगतान करने के लिए बाध्य हैं अभी तक 12 लाख 38 हजार निवेशकों को भुगतान किया जा चुका है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मैं (……………………….) का रहने वाला हूं मैं पीएसीएल लिमिटेड कंपनी में एजेंट के रूप में काम किया था हमने अपने रुपए निवेश भी किए थे और गांव के लोगों के रुपए भी निवेश किए थे
कुछ निवेशकों द्वारा हमें प्रताड़ित किया जाता है तथा गाली गलौज भी करते रहते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी दुकान बंद करवा देंगे तुम्हारा मकान नीलाम करवा देंगे तुम्हारे मकान का ताला लगा देंगे तुम्हारी गाड़ी छीन लेंगे इस प्रकार की बातें करते रहते हैं एवं रास्ते में आना जाना बंद कर दिया है उक्त कंपनी के संबंध में इस आवेदन से पहले भी श्रीमान जी से समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम प्राची वह हमारे परिवार की जान माल की रक्षा करने की कृपा करें वे वैधानिक कानूनी कार्रवाई जो भी उचित हो करने की कृपा करे
संलग्न
- नंबर 1 सुप्रीम कोर्ट के आदेश की छाया प्रति (सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी डाउनलोड करे )
- नंबर 2 लोढ़ा कमेटी गठन के पत्र की छाया प्रति (लोढ़ा कमेटी गठन के पत्र की छाया प्रति डाउनलोड करे)
- नंबर 3 सेबी द्वारा जनहित में जारी नोटिस की छाया प्रति (सेबी द्वारा जनहित में जारी नोटिस डाउनलोड करे)
- नंबर 4 पूर्व में थाना प्रभारी महोदय को दिया गया आवेदन पत्र की छाया प्रति

इसके बाद जितने भी आपके साथ में जो एजेंट है उन एजेंटों को साथ में लेकर के उन सभी के नाम और हस्ताक्षर और उनके मोबाइल नंबर आगे आप एक खाली पेपर पर जरूर लिखवा कर उसको भी साथ में अटैच करें जितने ज्यादा एजेंट साथी इस रिक्वेस्ट को देंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे यह है मेरा सुझाव आपको अगर अच्छा लगा हो तो यह काम आप जरूर करें और यह पोस्ट अगर आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें ताकि आपकी तरह और कोई एजेंट और प्रताड़ित ना हो धन्यवाद