PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे

PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा सॉल्यूशन बताने वाला हूं जिसे आप अपनाएंगे तो आपको बहुत फायदा होगा हमेशा निवेशक एजेंट को प्रताड़ित करते रहते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जो पैसा मिलना है वह सेबी की तरफ से मिलना है लेकिन निवेशक जो है इंतजार नहीं कर सकता और वह बार-बार एजेंट को परेशान करता है प्रताड़ित करता है जैसे कि मैं तेरी गाड़ी छीन लूंगा मैं तुझे देख लूंगा मैं तेरा रास्ता रोक दूंगा अपने तीन-चार लोगों के साथ में वह आप को धमकी देता है आपके साथ में गाली गलौज करता है या फिर आपके घर से सामान उठाकर ले जाता है ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जिससे आए दिन एजेंट परेशान रहता है कई एजेंट तो अपना घर छोड़कर बाहर चले गए है कई बार हमसे पूछा गया कि इसका कोई उपाय हो तो बताइए तो आज मैं आपको इसका उपाय बताने वाला हूं अगर आपको यह अच्छा लगे तो आप इसको एक बार जरूर ट्राई करें PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे


प्रति

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय

अपना नजदीकी थाना जो भी हो

विषय – पल्स ग्रुप पीसीएल लिमिटेड के भुगतान हुआ एजेंट के जानमाल की सुरक्षा हेतु
महोदय
उपरोक्त विषयागत निवेदन है कि पीएसीएल लिमिटेड भारतवर्ष में पिछले 1994 से (आपके राज्य का नाम) में कार्य प्रारंभ किया और पूरे देश में 1983 से 325 ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर 49,हजार 100 करोड़ की देनदारी है दिनांक 21 अगस्त 2014 को पूरे देश में एक साथ कंपनी को बैन किया गया लेना देना बंद कर सारे बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए उसके बाद से वह सेट में गए फिर सुप्रीम कोर्ट में केस सीए नंबर 13394 2015 का फाइनल ऑर्डर दिनांक 2 फरवरी 2016 को पीएसीएल लिमिटेड की पूरी संपत्ति को बेच कर निवेशकों का भुगतान किया जाएगा वह निवेशकों के भुगतान के लिए माननीय न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड समय-समय पर द्वारा जनहित में जारी की गई और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रकाशित होता है और सुप्रीम कोर्ट में अभी भी मामला चल रहा है दिनांक 16 दिसंबर 2020 को लोढ़ा कमेटी द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया जिसमे 10 हजार तक निवेशकों का 1 जनवरी 2021 से भुगतान किया जाना है

PACL Refund Registration 2021 – Pacl वापसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सेबी सभी निवेशकों का भुगतान करने के लिए बाध्य हैं अभी तक 12 लाख 38 हजार निवेशकों को भुगतान किया जा चुका है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मैं (……………………….) का रहने वाला हूं मैं पीएसीएल लिमिटेड कंपनी में एजेंट के रूप में काम किया था हमने अपने रुपए निवेश भी किए थे और गांव के लोगों के रुपए भी निवेश किए थे

कुछ निवेशकों द्वारा हमें प्रताड़ित किया जाता है तथा गाली गलौज भी करते रहते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी दुकान बंद करवा देंगे तुम्हारा मकान नीलाम करवा देंगे तुम्हारे मकान का ताला लगा देंगे तुम्हारी गाड़ी छीन लेंगे इस प्रकार की बातें करते रहते हैं एवं रास्ते में आना जाना बंद कर दिया है उक्त कंपनी के संबंध में इस आवेदन से पहले भी श्रीमान जी से समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम प्राची वह हमारे परिवार की जान माल की रक्षा करने की कृपा करें वे वैधानिक कानूनी कार्रवाई जो भी उचित हो करने की कृपा करे

संलग्न

 PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे

इसके बाद जितने भी आपके साथ में जो एजेंट है उन एजेंटों को साथ में लेकर के उन सभी के नाम और हस्ताक्षर और उनके मोबाइल नंबर आगे आप एक खाली पेपर पर जरूर लिखवा कर उसको भी साथ में अटैच करें जितने ज्यादा एजेंट साथी इस रिक्वेस्ट को देंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे यह है मेरा सुझाव आपको अगर अच्छा लगा हो तो यह काम आप जरूर करें और यह पोस्ट अगर आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें ताकि आपकी तरह और कोई एजेंट और प्रताड़ित ना हो धन्यवाद

4 Comments on “PACL के निवेशक एजेन्ट को पैसे के लिए परेशान करे तो एजेंट क्या करे”

  1. Sir Ye kam nhi krta, Hmne SP office me di thi Aesi application fir bhi police ne Hme dwab me lekr Aur Jhuta case bnakr Aur Ye Bol kr ki tumne paisa liya h to vapis kro, Hme company se mtlb nhi. Police ka is Tarah ka vyabhar pacl agents ko kese bachayega sir wo khud Itne lalchi hain ki unhe to kuchh bhi milna chahiye. SHO, Thana-Nasirpur Unhone apne samne Ye kha ki agent ko paise dene honge chahe company de ya na de. Sareaam kanun kam nhi aaya Aur Jhut ke sahare police ne paisa le liya. Sir Koi fayda nhi application dene ka, Jb SP ko application dekr bhi Hme paise dene pde to Kya mtlb Aesi application. Yha Koi kanoon nhi police chahe wo case bna deti h.
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *