Home Entertainment BALh Season 2 के फैंस के लिए बुरी खबर शो छोड़ रहे...

BALh Season 2 के फैंस के लिए बुरी खबर शो छोड़ रहे हैं राम और प्रिया

0
42

सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 Bade Achhe Lagte Hain Season 2 से जुड़ी एक शॉकिंग ख़बर आई है जिससे शो के दर्शकों को झटका लग सकता है दरअसल शो मैं आने वाला है एक बहुत बड़ा लीप जिसके कारण शौ के लीड रोल में काम करने वाले (नकुल मेहता) राम कपूर और (दिशा परमार) प्रिया इस शो को छोड़ने का फैसला किया है |

क्या होगी आगे की कहानी

इस शो में आगे की कहानी पूरी तरह से बदल रही है और सभी किरदार भी बदल रहे हैं पूरी कहानी पीहू के ऊपर निर्धारित होगी लीप के बाद पीहू बड़ी हो जाएगी और उसके माता पिता का रोल राम और प्रिया नहीं करना चाहते इस वजह से वह दोनों इस शो को छोड़ रहे हैं कोई भी हीरो हीरोइन इतना बुजुर्ग रोल करना नहीं चाहेगा क्योंकि अभी तो हीरो हीरोइन जैसे ही है इसी वजह से इस शो को छोड़ रहे हैं |

कोन होंगे नए Ram and Priya

अब ये अभी मुश्किल है क्यों कि राम और प्रिया का रोल के लिए ऑडिशन शुरू लिए जा रहे हैं अब शो के मेकर्स किसे फाइनल करते हैं और पीहू का भी रोल कौन करेगी इसका भी दर्शकों को इंतजार है यह खबर फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता रहे हैं बाकी ऑफिशल अनाउंसमेंट मेकर्स द्वारा नही किया गया है  नकुल मेहता या दिशा परमार ने भी इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है अगर दिशा परमार और नकुल मेहता इस शो को छोड़ देते हैं तो दर्शकों को काफी निराशा होगी |

यह शो शुरू से ही दर्शकों की पसंद बन गया है इन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों को काफी पसंद आ रही है हालांकि राम की याददाश्त जाने के बाद प्रिया का नया अवतार भी देखने को मिला और उसे खूब पसंद भी किया जा रहा है लेकिन अब कहानी पूरी अलग होने जा रही है तो वह आप क्या कहना चाहते हैं इस पूरी खबर के बारे में हमें जरूर बताएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here