सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों ने लम्बे समय से हो रहे भुगतान में विलम्ब को सरकार से मांग की है कि सरकार सहारा और सेबी के इस विवाद को जल्द से जल्द खत्म करें जिसे कि हम सभी निवेशकों का पैसा जल्द मिल सके इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर #JusticeForSaharaIndiaInvestors Hastag के साथ काफी समय से ट्वीट भी कर रहे है ताकि जल्द से जल्द सभी निवेशकों का भुगतान हो सकें |
सहारा इंडिया के सभी लोग इसी उम्मीद में बैठे है एक न एक दिन सहारा से पैसे जरूर मिलेगा लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं मिलने पर अब सभी लोगो का सहारा इंडिया पर से विश्वास टूटता जा रहा है | सहारा इंडिया परिवार में सिर्फ निवेशक ही नही बल्कि कार्यकर्ता भी इससे भुगतान को लेकर बहुत परेशान है निवेशकों का कहना है कि जब मैच्यूरिटी पूरी हो जाती है और पैसे लेने के लिए सहारा कार्यलय जाते है तो निवेशकों के ऊपर रीइन्वेस्ट करने का दबाव डालते है
Sahara India के परेशान पीड़ित निवेशकों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को अब पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी समस्या बताने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है जिसे की उनका पैसा जल्द से जल्द वापस मिल सके सभी निवेशकों को समय पर भुगतान कराने की मांग की है |
सहारा के एक अधिकारी ने बताया कि हम इसमें से एक रूपए का उपयोग भी संस्थागत कार्य के लिए नहीं कर सकते, यहां तक कि सम्मानित निवेशकों के पुनर्भुगतान के लिए भी नहीं।
Sahara India Latest News सहारा इंडिया के निवेशकों ने चलाया ट्विटर अभियान
One Comment on “सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्पति को भेजा पोस्ट कार्ड”