राजनांदगांव परिपक्वता तिथि के दो-तीन साल बाद भी भुगतान नहीं मिलने से सहारा इंडिया के जमाकर्ता ही नहीं अब कार्यकर्ता (एजेंट) भी परेशान हैं। कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी है। शनिवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर समय पर भुगतान का आग्रह किया। 15 दिनों के भीतर परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कार्यकर्ता सहारा इंडिया आफिस में तीन नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
जिले में सहारा इंडिया के करीब डेढ़ हजार अभिकर्ता हैं जिन्होंने 15 हजार से अधिक लोगों का पैसा जमा करा रखा है। यह राशि करीब 350-400 करोड़ रुपए बताई जा रही है जिसका भुगतान बाकी है। परेशानी वाली बात यह है कि खाते परुिपक्व होने के तीन वर्ष बाद भी जमाकर्ताओं को कंपनी की तरफ से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जमाकर्ता, अभिकर्ताों पर दबाव बना रहे हैं। इससे वे परेशान हैं।
स्थानीय अफसरों के खिलाफ गुस्सा
बताया गया कि अभिकर्ताओ ने हफ्ताभर पहले एसपी को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री समेत अन्य के नाम पत्र लिखकर 15 दिनों के भीतर लंबित भुगतान की मांग की है। एसपी आफिस में शनिवार को अभिकर्ताओ को अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया था। सुबह स्टेट स्कूल मैदान में एकत्र कार्यकर्ताों ने पहले तो कंपनी के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहां से फिर रैली की शक्ल में एसपी आफिस पहुंचे व मांगे गए कागजात सौंपे।
सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्पति को भेजा पोस्ट कार्ड
तीन नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे
अभिकर्ताओं का कहना है कि वे बीच भंवर में फंसे हुए हैं। कंपनी द्वारा जमा राशि वापस नहीं की जा रही है व जमाकर्ता उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। इससे वे मानसिक रूप से काफी परशान हैं। इस कारण उन्होंने तीन नवंबर को भूख हड़ताल का फैसला किया है। उनका आंदोलन सहारा इंडिया के रामाधीन मार्ग स्थित सेक्टर कार्यालय में ही होगा। मांगें पूरी नहीं की गई तो सारे अभिकर्ता इच्छामृत्यु की मांग करेंगे।
सहारा इंडिया कंपनी में गाढ़ी कमाई जमा करने वाले लोग भी अब स्थानीय अफसरों के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। वे अभिकर्ताओ के साथ जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में वे भी आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि जमा रकम की वापसी के लिए कोई सही सीमा बताई ही नहीं जा रही। हर बार अलग-अलग बातें की जाती है। इतना ही नहीं कंपनी के कार्यालय में कई बार कानून-व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है। पुलिस ने जैसे-तैसे मामला संभाला, लेकिन अब जमाकर्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा
One Comment on “सहारा इंडिया के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे Sahara India News”