सहारा इंडिया (Sahara India) के चेयरमैन सहारा श्री सुब्रत रॉय इस समय कोरोना पॉजीटिव है उन्होंने एक पत्र के माध्यम से सभी को अवगत करवाया था कि वो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग करेंगे लेकिन एक बार फिर से निवेशकों को निराश कर दिया हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे अबकी बार तारीख नही बदलेंगे उनका पूरा पत्र नीचे है आप सभी पढ़े
टेरेटरी प्रमुख रांची एवं रांची टेरेटरी के अधीनस्थ समस्त कार्यालय प्रमुख हेतु ।
महोदया / महोदय
प्रस्तुत पत्र के माध्यम से अवगत कराना है कि विगत में पत्र दिनांक 19.04.2021 के माध्यम से आपको अवगत कराया गया था कि दिनांक 01 , 03 व 04 मई 2021 को पूजनीय सहारा श्री सुब्रत रॉय जी की रीवाइज वीडियों कान्फ्रेन्सिंग सम्पन्न होगी । उक्त मीटिंग की तिथि । चारित कोरोना बीमारी के ट्रेन्ड को ध्यान में रखते हुए किया गया था , जिसके तहत परम पूज्य सहाराश्री जी को अब तक कोरोना के संक्रमण से निगेटिव हो जाना चाहिए था ,
परन्तु आप सभी को बहुत ही तकलीफ के साथ अवगत कराना है कि वर्तमान तिथि तक परम पूज्य सहाराश्री जी कोरोना निगेटिव नहीं हुए हैं और न ही उनका ऑक्सीजन स्तर सामान्य हो पाया है । इसकी वजह से उनके अन्दर काफी कमजोरी भी है इन समस्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ पर चर्चा के दौरान डाक्टर्स ने सख्त हिदायत दी है कि ये कोरोना निगेटिव होने के पश्चात् भी कम से कम एक सप्ताह तक बेड रेस्ट पर रहना होगा और इस दौरान उन्हें किसी प्रकार के कार्मिक कार्य से बचना ही होगा । चूँकि इस बार कोरोना बहुत ही खतरनाक रूप में आया है । इसलिए एहतियात बहुत ज्यादा बरतना पड़ेगा ।
सहारा इंडिया के चेयरमेन सुब्रत रॉय सहारा कोरोना पॉजिटिव
पूज्य सहाराश्री जी की उम्र को देखते हुए और कोरोना का संक्रमण , ऑक्सीजन एवं शारीरिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जब डाक्टर्स से मीटिंग के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तो उन लोगों ने इस बात के लिए भी सख्त हिदायत दिया है कि दिनांक 01 , 03 व 04 मई 2021 को होने वाली वीडियो कान्फ्रेन्सिंग जिसमें पूज्य महोदय को लगभग 15 घण्टे तक बोलना है को हरहाल में स्थगित किया जाये अन्यथा स्वास्थ्यगत समस्या उत्पन्न हो सकती है ।
उपरोक्त समस्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एवं डाक्टर्स से विचार – विमर्श करने के पश्चात् यह निष्कर्ष निकला कि अब वीडियों कान्फ्रेन्सिंग दिनांक 1,3 और 4 मई 2021 को न कर आगामी दिनांक 8,10 और 11 मई 2021 को सम्पन्न की जाएगी । इस बार समस्त प्रकार की स्थितियों का अध्ययन कर गहन विचार – विमर्श के बाद ही तिथि का निर्धारण किया गया है । अतएव इस तिथि को बदलने की कतई आवश्यकता नहीं पड़ेगी । पूजनीय सहाराश्री महोदय की उक्त वीडियों कान्फ्रेसिंग आपके परिक्षेत्र दिनांक 08.05.2021 को प्रातः 11.00 बजे से मध्याह्न 1.30 बजे तक जूम ऐप के माध्यम से होना तय पाया गया है , जिसमें टेरेटरी प्रमुख के साथ – साथ टेरेटरी के अधीनस्थ कार्यरत समस्त मण्डल / एरिया प्रमुख / फील्ड के बरिष्ठगण जोनल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य / रीजनल प्रमुख / रीजनल डेवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य / सेक्टर प्रमुख / सेवा केन्द्र प्रमुख एवं फ्रेन्चाईजी प्रमुख सम्मिलित होंगे । उक्त मीटिंग में जोनल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य मण्डल / एरिया प्रमुख के साथ एवं रीजनल डेवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य रीजनल प्रमुख के साथ बैठेंगे । पूजनीय महोदय की वीडियो कान्फ्रेसिंग में समस्त कार्यकर्ताओं को कारपोरेट यूनिफार्म में रहना है ।
अतः आप समस्त सम्बन्धित कार्यकर्ताओं को उक्त मीटिंग के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करे