Sahara India Latest News सहारा इंडिया के निवेशकों ने चलाया ट्विटर अभियान

Sahara India Latest News

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों ने सरकार से मांग की है कि सरकार सहारा और सेबी के इस विवाद को जल्द से जल्द खत्म करें जिसे कि हम सभी निवेशकों का पैसा जल्द मिल सके इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक कैंपेन चलाया हैं पूरी खबर आप नीचे पढ़ सकते हैं Sahara India Latest News

सहारा इंडिया के निवेशकों ने सरकार से मांग की है कि उनके भुगतान दिलाने के लिए सहारा सेबी विवाद को निपटाया जाए इसके लिए उन्होंने एक कैंपेन छेड़ा है ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से जस्टिस फॉर सहारा इंडिया इन्वेस्टर #JusticeForSaharaIndiaInvestors का अभियान चलाया जा रहा है सहारा इंडिया परिवार के निवेशक अब सोशल मीडिया के जरिए सरकार को अपनी परेशानी सुना रहे हैं यानी ट्यूटर पर जस्टिस फॉर सहारा इंडिया इन्वेस्टर का hastag लगा कर सब लोग ट्वीट कर रहे हैं ताकि सभी निवेशकों के पैसे जल्द से जल्द मिल जाए और सरकारी एजेंसियां एवं सहारा इंडिया की तानाशाही से निवेशकों को बचाया जा सके Sahara India Latest News

ट्रेंड में रहा #JusticeForSaharaIndiaInvestors

सहारा इंडिया 22 सितम्बर 2020 को एक नई सुचना जारी की गयी है

निवेशकों का कहना है कि सहारा सेबी विवाद के 10 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन निवेशकों का भुगतान नहीं मिल रहा है SEBI कहती है कि हमारे पास भुगतान के लिए जो दावे आए थे उनका भुगतान कर दिया गया है वही सच्चाई यह है कि सहारा कई कंपनियों का समूह में सहारा ने सेबी से विवाद के चलते दूसरी कंपनी में परिवर्तित कर दिए थे जिसमें अब निवेशकों के सामने दोहरी मुसीबत खड़ी हो गई है भारत सरकार के एजेंसी का कहना है कि इस स्कीम को लेकर विवाद है उसी का भुगतान दे सकते हैं अन्य स्कीमों के लिए सहारा इंडिया से भुगतान हेतु संपर्क करें वही सहारा का दावा है कि के पास हमारे समूह का 20 हजार करोड रुपए से अधिक जमा है सेबी जिस दिन हमारा पैसा वापस करेगी उस दिन से भुगतान की प्रक्रिया करंट डेट में हो सकती हैं Sahara India Latest News

इसी को देखते हुए निवेशकों को अब सहारा सेबी विवाद को सुलझाने के लिए सरकार से मदद मांगी है जिससे सहारा समूह की स्कीमों में 5 करोड से अधिक निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए का भुगतान प्राप्त हो सके इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर सरकार से भुगतान की गुहार लगा रहे हैं सहारा और सेबी ने एक दूसरे पर डालने के चक्कर में आम जनता के बीच रहे हैं जिसका पैसा सहारा समूह में फसा है सरकार से ट्वीट कर जनता ने मदद की मांग की है विवाद को सुलझा ने वह भुगतान कराने की मांग भी की है Sahara India Latest News

3 Comments on “Sahara India Latest News सहारा इंडिया के निवेशकों ने चलाया ट्विटर अभियान”

  1. आदरणीय भारत सरकार से अनुरोध है कि सहारा सेबी का विवाद जो 10 वरसो से चल रहा है उसे अतिशीघ्र हल करने का प्रयास किया जाए । कर्मयोगी कार्यकर्ता और सम्मानित जमाकरता काफी समय से भुगतान न होने के कारण परेशान है ।यही कारण है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है ।भारत मे करोड़ो भारतीयो को रोजगार सहारा इंडिया दी है न कि सबी। सेबी किस अधिकार से 21 हजार करोड रखी है ।क्या भारत मे यही इन्साफ है ।सहारा इंडिया से जुड़े सभी लोग शान्ति और सौहार्द का मार्ग अपनाते है ।सहारा इंडिया सही और सत्य है ।भारत के सिस्टम ‘ पद्धति ही सही नही है ।जिससे आम आदमी जनता परेशान है गरीब है ।नमस्ते सदावस्तलेमातृभूमि । सहारा प्रणाम ।।

  2. ना मोदी कुछ करेगा ना s. कोर्ट सब कान बंद करके बैठे hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *