Advertisement
HomeSocialHow to apply WhatsApp Fingerprint Lock व्हाट्सप्प पर फिंगर प्रिंट लॉक कैसे...

How to apply WhatsApp Fingerprint Lock व्हाट्सप्प पर फिंगर प्रिंट लॉक कैसे लगाए

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

How to Use  WhatsApp Fingerprint Lock WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये

दोस्ती आज हम जानने वाले है की WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये अगर आप भी एक व्हाट्सएप यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में आपको फिंगरप्रिंट लॉक से सम्बंधित जानकारी देने वाले है। हालही में कंपनी ने यूजर के लिए फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा दी है। जिसके बाद अगर आपका अनलॉक मोबाइल किसी के हाथ भी लग जाता है। तो वह आपके WhatsApp को यूज नहीं कर पायेगा। इस तरह इस ऐप में आपके पर्सनल चैट और मैसेज सेफ रहेंगे। उन्हें कोई भी आपकी अनुमति के बिना नहीं पढ़ पायेगा।

How to Use  WhatsApp Fingerprint Lock WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये

इस फीचर की टेस्टिंग काफी महीनों से चल रही है और फाइनली यह फीचर सभी एंड्राइड यूजर के लिए जारी कर दिया गया है। वैसे आपको बता दे कि आप पहले भी WhatsApp पर Fingerprint Lock लगा सकते थे लेकिन इसके आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरुरत पड़ती है। Playstore में कई सारे ऐप मौजूद है जो इस तरह का लॉक लगाकर देते हैं लेकिन अब आपको लॉक लगाने के लिए किसी भी ऐप की जरुरत नहीं पढ़ने वाली है। क्योंकि यह फीचर अब आपको WhatsApp में ही मिल गया है।

यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो जाहिर सी बात है आपके पास स्मार्टफोन होगा लेकिन यह फीचर Jio Phone के WhatsApp पर काम नहीं करेगा। क्योंकि उस फोन में किसी भी तरह का फिंगर लॉक सपोर्ट नहीं करता है। इसके लिए स्मार्टफोन में Fingerprint Lock का होना जरुरी है तो इसे कैसे यूज करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा क्योंकि यह फीचर नए अपडेट वर्जन में दिया गया है। अगर आपने अभी तक अपने ऐप को अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले उसे प्लेस्टोर में जाकर अपडेट करे। आप चाहे तो इस लिंक से जाकर भी व्हात्सप्प को अपडेट कर सकते हैं इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

यह भी पढ़े   YOUTUBE CHANNEL PAR SUBSCRIBER KAISE BADHAYE

1. अब आप अपने WhatsApp को ओपन करे। उसके बाद ऊपर राईट साइड से थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करे। उसके बाद Account पर क्लिक करे।

How to apply WhatsApp Fingerprint Lock WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये 
WhatsApp-पर-Fingerprint-Lock

2. यहां आपको Privacy पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे चेक करे आपको Fingerprint नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

How to apply WhatsApp Fingerprint Lock WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये 
WhatsApp-पर-Fingerprint-Lock

3. इसके बाद आपको fingerprint के ऑप्शन को इनेबल करने के लिए कहा जायेगा। इसके लिए अपने फिंगर प्रिंट को स्कैन करे प्रिंट स्कैन होने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।

●Immediately व्हाट्सएप पर तुरंत लॉक लगाने के लिए इसे चुने।
●After 1 minute इससे ऐप बंद होने के 1 मिनिट बाद लॉक लगेगा।
●After 30 minute इससे 30 मिनिट बाद लॉक लग जायेगा।

How to Use  WhatsApp Fingerprint Lock WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये

इस तरह आप बहुत आसानी से अपने व्हाट्सएप में लॉक लगा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है कि WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे हटाये तो आपको बता दे कि इसके लिए आपको दोबारा से इन्ही स्टेप को फॉलो करना है और इनेबल की जगह इसे डिसएबल कर देना है। डिसेबल करते समय यह फिर से आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करेगा प्रिंट स्कैन होने के बाद आपका लॉक तुरंत हट जायेगा।

तो अब आप WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये इसके बारे में जान गए होंगे उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इस फीचर के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट और भी ज्यादा Secure  हो जायेगा। काफी समय से लोगो को इस फीचर की जरुरत पड़ रही थी क्योंकि यह एक ऐसा ऐप है जिसमें आपके पर्सनल चैट और मैसेज रहते हैं जिसे सिक्योर करना सभी के लिए जरूरी है। Fingerprint Lock आ जाने के बाद आपको अपना डाटा सिक्योर करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े  TIKTOK VIDEO पर LIKE कैसे बढ़ाएं 4 आसान तरीका

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular