Pacl की महिला एजेंट पर केस दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pacl की महिला एजेंट पर केस दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तार

कहते हैं ना जब सब कुछ अच्छा होता है तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती मगर जब सब कुछ बिगड़ जाता है और बुरा वक़्त जब आता है, तो परेशानी आपको चारों तरफ से घेर लेती है, उसी प्रकार हमारी छिंदवाड़ा महिलाएं एजेंट के साथ हुआ श्रीमती सविता मर्सकोले जी ने अपने मेहनत लगन से दिल लगाकर Pacl Company काम किया मगर उन्हें क्या पता था कि 1 दिन कंपनी बंद हो जाएगी , ग्राहक मुझे प्रताड़ित करेंगे l

3 साल से वह ग्राहकों को समझाते आ रही है कि सारे लोग लगे हुए हैं हम सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है ऐसे भी पैसा वापस कर रही है मगर फिर भी ग्राहकों ने 13 ग्राहकों ने छिंदवाड़ा चौकी में महिला एजेंट के खिलाफ FIR किया महिला को पुलिस चौकी बुलवाया गया और उससे बहुत मानसिक प्रताड़ना दी गई |

फिर उन्होंने सूचना छिंदवाड़ा AISO संगठन के पदाधिकारियों को दिया तुरन्त जिला अध्यक्ष बृजेश शुक्ला ने कमान संभालते हुए मुकेश बंदेवार उपाध्यक्ष सुमेर चंद चंद्रवंशी शिवनंदन साहू एवं हमीद मंसूरी जाकिर मंसूरी सहित सभी को सूचना दीया, तुरंत एकत्रित हो संगठन के लोगों ने पीएसीएल की कार्रवाई थाना प्रभारी को अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट सेबी और कंपनी का क्या कार्य चल रहा है तब जाकर उन्होंने महिला एजेंट श्रीमती सविता मर्सकोले को जाने दिया|

Pacl Letest News 2020 

यह संगठन की ताकत भाइयों बहनों परेशानी सबके सामने खड़ी होना है और इस परेशानी से हमको जूझना पड़ेगा करना पड़ेगा हम अकेले नहीं लड़ सकते आज संगठन है जिसकी बदौलत हम सुरक्षित हैं वह जिसकी बदौलत इस महिला एजेंट को सुरक्षित बचाया गया। सभी सदस्यों से अनुरोध है किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें और संगठन का साथ आए जिसके तले हम सब सुरक्षित हैं।
और हम उसी को सुरक्षित करेंगे जो हमारे संगठन के साथ हैं

AISO सभी एकजुट होंगे तभी मिलेगा पैसा All Investor Safety Organisation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *