सभी Pacl निवेशको के लिए AISO (All Investor Safety Organisation) की तरफ एक न्यूज़ पेपर में न्यूज़ आई है ये न्यूज़ सभी Pacl निवेशको के लिए हे और अच्छी खबर है तो आइये जानते है क्या खबर है ?
ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन की बैठक
ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन की बैठक छिंदवाड़ा में की गई मीटिंग में कई राष्ट्रीय नीतियों पर विचार किया गया वहीं सभी ने अपनी-अपनी सहमति रखी मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि हम सभी संगठन को मजबूत और एक साथ आगे लाने की बात हेतु रणनीति तैयार कर रहे हैं जिसमें कि सभी ऑर्गेनाइजेशन के लोगों का मनोबल बढ़े और हम सब को एक साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले क्योंकि जब सब एकजुट हो जाएंगे तो जरुर सफलता हाथ लगेगी बताया है कि छत्तीसगढ़ में भी संगठन ने पूरी पुरजोर कोशिश के बाद जोरदार सफलता हासिल की है उसी प्रकार हम मध्य प्रदेश में All Investor Safety Organisation संगठन मजबूत करें जिससे ग्राहकों का एजेंटों के प्रति जो मान सम्मान खो गया है वह वापस दिलवाया जाए ।
संगठन के वरिष्ठ जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा सेबी का पोर्टल खोला गया है जिसमें लगभग 5000 एकत्रित राशि की जानकारी दी गई वहीं विगत दिनों दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्तर की बैठक की भी पूरी जानकारी दी गई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूरा संगठन एक साथ एकजुट होकर सुपरिटेडेंट ऑफ पुलिस को मिलकर एक ज्ञापन दिया जाएगा |
मीटिंग में उपस्थित जिला संत मुरलीधर ठाकुर राष्ट्रीय समिति से मुकेश बंदे बार मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवनंदन साहू जिला अध्यक्ष बृजेश शुक्ला उपाध्यक्ष सुमेर चंद्र चंद्र अवस्थी सचिव जाकिर मंसूरी कोषाध्यक्ष हामिद मंसूरी नागवंशी सुखराम मालवीय दिनेश चंद्रवंशी श्रीमती किरण जैन श्रीमती सविता सहित कई संगठन के लोग एकत्रित हुए ।
PACL Ltd निवेशको ने सेबी से जल्दी पैसा लेने के लिए बनाई रणनीति
दोस्तो आप को ये पोस्ट अपने सभी Pacl निवेशको तक शेयर करना हे ताकि सभी निवेशको को इसके बारे पता चले
Hamara paisa milega ki Nahin milega to kab milega
Pacl ka paisa nai Mela hai
Pacl ka paisa nai Mela hai9928230969
Sir Ji,AISO sangthan ke sadasye banne ke leye kya kare? Koi Online Link sand kar degeye aap sir ji.