Pacl Refund News आज सभी संगठनों ने मिलकर सेबी को दिए चेतावनी भरे ज्ञापन दोस्तों ये ज्ञापन सभी संगठनों ने मिलकर सेबी के इंदौर कार्यालय में दिए हे इसमें क्या लिखा था जो वो निचे आप पढ़ सकते है |
श्रीमान सहायक निदेशक
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी इंदौर मध्य प्रदेश
विश्वास जी
जैसा कि आपको ज्ञात है कि आपने 21 अगस्त 2014 को पीएसीएल लिमिटेड कंपनी को बयान किया गया था और आदेश दिया था कि ग्राहकों का पैसा 90 दिन के अंदर वापस किया जाए लेकिन आपने 2 फरवरी 2016 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश में निर्धारित समय 6 महीने की अवधि में धन वापसी को लेकर किसी भी कार्य नहीं किया गया विश्वसनीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक रिटायर्ड चीफ जस्टिस श्रीमान आरएम लोढ़ा जी की मुख्तार कमेटी सिर्फ रिपोर्ट ही बनाती है |
आपने Pacl Limited की प्रॉपर्टी को खुली नीलामी पर लागू किया गया लेकिन सिर्फ गाड़ियों की ही नीलामी के अलावा आज तक आपको निवेशकों के हित के लिए सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया और ना ही पर्याप्त निधि इकट्ठा कर पाए बल्कि पीएसीएल के फंड से कमेटी के खर्च को छोड़ दिया चला गया |
Pacl Refund News आज
उसके बाद आपने पूरी तरह से प्रॉपर्टी के लिए सेल करने के लिए प्रपोजल मांगे और प्रपोजल की कीमत बढ़ते बढ़ते 49100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई जिसमें के PACL का भी तीन गुना प्रपोजल आया जो के आखिरी प्रपोजलACL की तरफ से 28500 करोड रुपए था यानी कि पीएएसीएल ने इस नीलामी की प्रक्रिया में भाग लिया गया और आपने यह रिपोर्ट फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट में रखी और फिर तीसरी बार आपने नीलामी प्रक्रिया शुरू की और शर्त रखी कि निर्माता को कम से कम 1000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदने की सिर्फ 12 कंपनीज ही इस नीलामी प्रक्रिया में होगी। भाग ले पाया लेकिन आपने दो कंपनी इसकी वकालत की |
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 23 जनवरी 2020 के आदेश में आपको फिर से प्रॉपर्टी को बेचने के लिए चार्टररा बढ़ाने के लिए कुछ शर्तों के साथ प्रॉपर्टी को बेचने के आदेश दिए लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह कहीं नहीं कहा कि पीएसीएल इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकता है। 6 फरवरी 2020 के एक सार्वजनिक नोटिस में पीएसीएल और उससे जुड़ी किसी भी कंपनी या व्यक्ति को इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई है इस तरीके से हमने लगता है कि आप या तो गलत थे जब पीएसएल कंपनी ने प्रपोजल दिए थे और प्रफर्टी के रेट्रो बड़े थे या फिर आप आज गलत हैं कि आप उस कंपनी को नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए रोक रहे हैं, जिनके निवेशकों के पैसे की देयता बनती हैं उन सभी बातों से लगता है कि आप यह दिल को उनकी देयता से मुक्त कर देना चाहते हैं। हो और हमें लगता है कि हमारी रुचि सभी के साथ सुरक्षित नहीं है
Pacl Refund News आज
अतः या तो आप हमें विश्वास दिलाया है कि आप हमें आखिरी ग्राहक तक पैसा लौटाने या फिर वह कंपनी या व्यक्ति जो इस बोली में सफल बोली दाता बन जाता है वह हमें विश्वास दिलाया है कि निवेश करने तक पैसे ब्याज सहित मिलेगा इसके अलावा यह भी घोषित किया जाएगा कि इन सहयोगियों का भुगतान कितने समय की अवधि में किया जाएगा
पृष्ठ यथावत कार्रवाई कर हमें चिह्नित कियागा ताकि अधिकारियों का इंतजार खत्म होगा और उन्हें उनका भुगतान प्राप्त हो सकेगा कि सेबी की भी यही स्थिति होगी।
अतः यदि आप हमें यह विश्वास नहीं दिला सकते हैं तो आगामी मार्च महीने में सभी ग्राहक और ग्राहक संघ मिलकर सेबी के मुख्य कार्यालय मुंबई और भारतवर्ष के संपूर्ण से भी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सेबी की होगी।
-
इंसाफ की आवाज मध्य प्रदेश इंदौर
-
ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन मध्य प्रदेश इंदौर
-
नवचेतना मानव कल्याण समिति मध्य प्रदेश इंदौर
-
भारतीय लोक सेवा समूह मध्य प्रदेश इंदौर
पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी से अपने पैसे वापस लेने के लिए कलेक्टर को दिया गया
Sebi or sarkar mil kar kam kar rahi h
Sarkaar chahe to 10 din m paisa mil jaye
से बी पैसा नहीं लौट आना चाहती है तथा ग्राहक को राहत नहीं देना चाहती इससे सरकार की मंशा पर सवाल होता है तथा सैनी द्वारा बताया गया नंबर कभी मिलता ही नहीं
Mera form abhi online nhi hua h kya date or bhi aayegi kya, kya ab ye paisa ab nhi mill sakta
Paisa kab Tak refund hoga govt should take a firm step
Hamara paisa jab milega.Hum bhut paresan hai.pls help us.Govt should take a firm step.
Pack ka paisa tho government kha gayi lodha committee aur sebi sab mela huw hi ab khali natak kar rah hi ab thak kethan agent ka deth huw malum hi kya apko 896 agent pasi daal ke mar gaye kethane agent ghar chodke bhag gaye bahut pareshan hi hum agent log kuch tho karo sir plese coustmer ka paisa return karo hum Karnataka se gulbarga district se chandrakant dhuttargi agent bolre hi humare customer ka methurety total 70 lackh hi hum Utah paisa kaha se dew samjo sir