Home Pacl News 2022 SEBI ने बैंकों से पीएसीएल की इकाइयों के अकाउंट से अपने खाते...

SEBI ने बैंकों से पीएसीएल की इकाइयों के अकाउंट से अपने खाते में डालने के दिए निर्देश

0
194
sebi

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह पीएसीएल लिमिटेड (PaclLimited) की 640 समूह इकाइयों के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को उसके खातों में स्थानांतरित करें बाजार नियामक ने सितंबर 2016 में इकाइयों को बैंक खातों के अलावा डीमैट और म्युचुअल फंड को भी फ्रीज करने का निर्देश दिया था

SEBI ने बैंकों को गुरुवार को एक आदेश में सेबी ने कहा है कि पीएसीएल की 640 समूह इकाइयों के बैंक खाते और सावधि जमा एफडी खातों में उपलब्ध राशि को 2 जून तक सेबी के खातों में स्थानांतरित की जाए SEBI ने कहा है कि इन इकाइयों के बैंक खातों और अन्य खातों की कुर्की जारी रहेगी

PACL ने करीब 5 करोड़ से अधिक निवेशकों को अच्छे रिटर्न के वादे के साथ 49,100 करोड रुपए जुटाए थे ब्याज भुगतान और अन्य शुल्को के साथ अब यह राशि 60,000 करोड से भी अधिक हो गई है समूह ने जनता से यह पैसा कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर जुटाया था सेबी ने अपनी जांच में पाया कि समूह ने यह राशि 18 साल की अवधि के दौरान गैर कानूनी सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिए जुटाई हैं

सेवानिवृत्त आरएम लोढ़ा की अगुवाई वाली एक समिति ने पीएसीएल के निवेशकों को चरणबद्ध तरीके से रिफंड की प्रक्रिया शुरू की है मार्च 2021 तक समिति सफलतापूर्वक 12.7 निवेशकों को 438.34 करोड़ रुपए लौटा चुकी है सेबी ने गुरुवार को एक अलग से जारी नोटिस में पीएसएल से संबंधित संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है कुर्की की गई संपत्ति पंजाब के में जमीन के टुकड़े के रूप में है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here