Home Entertainment Indian Idol 12 मे अगले हफ्ते Episode मे गेस्ट होगी Zeenat Aman

Indian Idol 12 मे अगले हफ्ते Episode मे गेस्ट होगी Zeenat Aman

0
128

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शोइंडियन आइडल सीजन 12 के अगले सप्ताह एपिसोड में बॉलीवुड की Zeenat Aman जीनत अमान शो की शोभा बढ़ाएगी। ‘ज़ीनत अमान स्पेशल एपिसोड’ पर आधारित इस शो में प्रतियोगी उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों को गाते हुए देखेंगे

एपिसोड एक मस्ती भरी शाम के लिए जा रहा है जहां इस बार हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जज की सीट लेंगे और होस्ट आदित्य नारायण मनोरंजन का तड़का देंगे। इसके अलावा, ज़ीनत अमान भी अपने पूरे करियर में अपनी कुछ प्रसिद्ध यादों और पलों को साझा करती नजर आएंगी, जो देखने के अनुभव को और भी सुखद बना देंगे।

तो तैयार हो जाइए एक म्यूजिकल वीकेंड का अनुभव करने के लिए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here