राजनांदगांव। खातेदारों को परिपक्वता राशि का समय पर भुगतान नहीं करने से नाराज सहारा इंडिया कंपनी के अभिकर्ता सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। तीन नवंबर को सहारा आफिस के सामने धरना देंगे। इसको लेकर स्टेट स्कूल मैदान में रविवार को अभिकर्ताओं ने बैठक की। सहारा इंडिया के एजेंटों ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन भी दिया था। कंपनी के अफसरों के खिलाफ एफआइआर की मांग की गई है।
Sahara India के अभिकर्ता सड़क पर उतरेंगे धरने की चेतावनी
प्रशासनिक स्तर पर भी कोई मदद नहीं मिलने से उनकी नाराजगी और बढ़ गई है। बैठक में तय किया गया कि जमाकर्ताओं को राशि नहीं लौटाने पर भूख हड़ताल भी की जाएगी। अभिकर्ताओं के इस फैसले का अब जमाकर्ता भी समर्थन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह उग्र आंदोलन का भी रूप ले सकता है।
Sahara India के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे Sahara India News
अभिकर्ताओं का कहना है कि वे बीच भंवर में फंसे हुए हैं। कंपनी द्वारा जमा राशि वापस नहीं की जा रही है व जमाकर्ता उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। इससे वे मानसिक रूप से काफी परशान हैं। इस कारण उन्होंने तीन नवंबर को भूख हड़ताल का फैसला किया है। उनका आंदोलन सहारा इंडिया के रामाधीन मार्ग स्थित सेक्टर कार्यालय में ही होगा। मांगें पूरी नहीं की गई तो सारे अभिकर्ता इच्छामृत्यु की मांग करेंगे।
सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्पति को भेजा पोस्ट कार्ड
सहारा इंडिया कंपनी में गाढ़ी कमाई जमा करने वाले लोग भी अब स्थानीय अफसरों के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। वे अभिकर्ताओ के साथ जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में वे भी आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि जमा रकम की वापसी के लिए कोई सही सीमा बताई ही नहीं जा रही। हर बार अलग-अलग बातें की जाती है। इतना ही नहीं कंपनी के कार्यालय में कई बार कानून-व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है। पुलिस ने जैसे-तैसे मामला संभाला, लेकिन अब जमाकर्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा
why cbd have thc