Advertisement
HomeSahara India NewsSahara India Bank में जमा 21 लाख नहीं मिला,किडनी की बीमारी से...

Sahara India Bank में जमा 21 लाख नहीं मिला,किडनी की बीमारी से पीड़ित एजेंट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Sahara India Bank में जमा है 21 लाख एजेंट किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों से लेना पड़ रहा है कर्ज़
नगर के सहारा बैंक में रुपए जमा करने वाले परेशान लोगों की एक बड़ी लिस्ट है पूर्व में एक पार्षद प्रतिनिधि ने सहारा में जमा रुपए वापस ना मिलने पर अपने आप को आग लगाने का प्रयास किया था खास बात यह है कि उपभोक्ताओं के अलावा सारा एजेंट भी इसके शिकार हुए हैं हालांकि सहारा बैंक के माध्यम से विज्ञापनों के माध्यम से जल्द ही भुगतान देने की बात कही जा रही है किंतु वर्तमान में जमा कर दो की स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है |

सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले को संक्रमण काल में भी नहीं मिल रहा पैसा

सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

इलाज के लिए लाखों का लिया कर्ज एक नया मामला सामने आया है जिसमें मंडी रोड के रहने वाले सरफराज पिता गनी मोहम्मद ने अपने 21लाख रुपए के करीब Sahara India Bank में जमा की है लेकिन समय सीमा होने के बाद भी जब रुपया नहीं मिला वर्तमान में उस व्यक्ति की दोनों किडनी खराब हो चुकी है परिवार के चांद मसूरी ने बताया है कि इलाज कराने के लिए समय पर पैसे नहीं मिले तो वह पूरी तरह फस गया बाजार से करीब 12 लाख रुपए का कर्ज कर दिया जबकि रिश्तेदारों से भी मदद ले चुके हैं अब तक 15 लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुका है |

सहारा इंडिया के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे Sahara India News

बच्चों की भी है चिंता परिवार के खुद के दर्द के अलावा बेटी के बड़े होने की पिता को चिंता सता रही है परिवार के तीन बच्चे हैं ऐसे में उनके भरण-पोषण को लेकर आज तक कर्ज लिया जा रहा है चांद ने बताया कि वह सहारा इंडिया बैंक में एजेंट का कार्य कर रहे थे जीवन भर की सारी पूंजी उन्होंने बैंक में जमा करा दी थी किंतु अब विपरीत परिस्थितियों में समय पर मदद नहीं मिल पा रही हैं हालांकि परिवार के लोगों को उम्मीद है कि बैंक जल्द ही उनकी मदद करेगा

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular