PACL Ltd निवेशको ने सेबी से जल्दी पैसा लेने के लिए बनाई रणनीति

PACL Ltd निवेशको ने सेबी से जल्दी पैसा लेने के लिए बनाई रणनीति

PACL Ltd निवेशको ने सेबी से जल्दी पैसा लेने के लिए बनाई रणनीति

भारतीय लोक सेवा दल मथुरा मीटिंग 1 March 2020

आज 1 मार्च को अहिल्याबाई पार्क मथुरा में PACL पीड़ित निवेशकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में SEBI द्वारा लोगों के भुगतान में हो रही देरी को लेकर चर्चा की गई। PACL  LTD पीड़ित संगठन मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव गौतम द्वारा सेबी से जल्द भुगतान लेने हेतु आगामी रणनीति से पीड़ित साथियों को अवगत कराया गया।

गौतम जी ने बताया की सेबी को लिखित पत्र के माध्यम से कहा गया है कि PACL LTD पीड़ित लोग 2014 से न्याय की गुहार लगा रहे हैं । लेकिन अभी तक निवेशकों का भुगतान नहीं हो सका है।

पत्र में सेबी को 25 मार्च से 30 मार्च तक का समय दिया गया है कि या तो सेबी निवेशकों का भुगतान देने का कोई ठोस लिखित आश्वासन दे या जल्द ही निवेशकों का धन बापस किया जाए। गौतम जी ने कहा कि अगर सेबी ऑफिस से तय समय में कोई सूचना नहीं आती है तो पूरे देश के सभी सेबी ऑफिस में एक साथ धरना प्रदर्शन या और भी कोई बड़ी कारवाही को अंजाम दिया जा सकता है।

PACL Ltd निवेशको ने सेबी से जल्दी पैसा लेने के लिए बनाई रणनीति

मीटिंग की अध्यछता रामदेव गौतम ने की मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। और सभी पीड़ित साथियों ने गौतम जी का हर तरीके से साथ देने का आश्वासन दिया।

दोस्तो आप को ये पोस्ट अपने सभी Pacl निवेशको तक शेयर करना हे ताकि सभी निवेशको को इसके बारे पता चले 

 चिटफंड कंपनियों पर रहम और निर्दोष एजेंटों पर एक्शन बर्दाश्त नहीं होगा

Pacl Letest News 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *