SEBI PACL Refund News In Hindi पीएसीएल निवेशकों के लिए SEBI की तरफ से नई सूचना जारी

SEBI PACL Refund News In Hindi पीएसीएल निवेशकों के लिए SEBI की तरफ से नई सूचना जारी

SEBI PACL Refund News In Hindi – The Justice (Retd.) R.M. Lodha Committee (in the matter of PACL Ltd.) is a Committee constituted by the Securities and Exchange Board of India (“SEBI”) pursuant to the order dated February 02, 2016 passed by the Hon’ble Supreme Court of India and subsequent orders thereof in Subrata Bhattacharya V. Securities and Exchange Board of India (CA No. 13301/2015) and other connected matters under the chairmanship of Justice (Retd) R.M. Lodha for selling the properties of PACL Ltd and using the sale proceeds to refund the investors who have invested their money in PACL Ltd. (the “Committee”).

The Committee had initiated the process of refunds for investors of PACL having claim amount upto Rs. 10,000/- and till date 10,72,161 such investors/applicants have been paid. However, certain applications could not be processed further on account of one or more deficiencies.

PACL रिफंड की ताजा अपडेट 2021

Accordingly, investors/applicants with claims upto Rs. 10,000/- are requested to check the status of their claim applications online on this website (sebipaclrefund.co.in) and rectify the deficiencies, if any.

SEBI PACL Refund News In Hindi

SEBI PACL Refund News In Hindi – न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढ़ा समिति (पीएसीएल लिमिटेड के मामले में) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (“सेबी”) द्वारा गठित एक समिति है, जो 02 फरवरी, 2016 को माननीय द्वारा पारित आदेश के अनुसार है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय और उसके बाद सुब्रत भट्टाचार्य वी। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (CA No. 13301/2015) और अन्य जुड़े मामलों में PACL Ltd की संपत्तियों को बेचने और उपयोग करने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढा की अध्यक्षता में आदेश जारी किए गए। बिक्री PACL लिमिटेड (“समिति”) में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों को वापस करने के लिए आय करता है।

पीएसीएल निवेशकों के लिए 10,000 तक के रिफंड के लिए सेबी की तरफ से नई सूचना जारी की गई हैं इस सूचना में बताया गया है कि समिति ने पीएसीएल के निवेशकों के रिफंड के लिए जो प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें 10,000 तक सही आवेदन करने वाले निवेशकों को अब तक 10,72,161 निवेशकों को भुगतान कर दिया गया है हालांकि जिन निवेशकों के 10,000 से कम है और उनको रिफंड के लिए https://www.sebipaclrefund.co.in/ अपना स्टेटस चेक करें उसमें कोई कमी या कोई गलती हो तो उसको आप संशोधित करके दोबारा से रिसब्मिट करें ताकि आप सभी निवेशकों का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके |

इस बार सेबी ने यहां पर अंतिम तारीख नहीं बताई है पहले यहां पर 31 मार्च 2021 अंतिम तारीख बता रहा था लेकिन इस नोटिस पर किसी भी तरह की कोई डेट नहीं बताई गई हैं इसका मतलब है कि आपको सुधार करने के लिए और समय मिल सकता है क्योंकि काफी दिनों से यह वेबसाइट काम नहीं कर रही थी और 31 मार्च बहुत नजदीक आ गया इसलिए हो सकता है तारीख आगे बढ़ाई जाए
आगे कोई भी सूचना होगी तो हम आपको इसी वेबसाइट पर बताते रहेंगे पीएसीएल की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आप इस Nmg News एप्लीकेशन को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

One Comment on “SEBI PACL Refund News In Hindi पीएसीएल निवेशकों के लिए SEBI की तरफ से नई सूचना जारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *