PACL Company से पैसा वापस नहीं मिला तो करे ये काम

PACL Company

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको ये बताने वाला हु कि अगर आपने भी PACL Company में पैसा जमा कराया हे और आपको वापस नहीं मिला हे तो आप किस तरह से अपना पैसा वापस ले सकते है |

दोस्तों PACL Company में डूबा पैसा वापसी के लिए SEBI ने रिफंड की प्रक्रिया शुरू की थी जिसमे PACL के लाखो निवेशकों ने आवेदन किया था लेकिन ज्यादा पढ़े लिखे न होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन करते समय कई सारी गलतिया कर दी जेसे कि प्लॉट अलॉटमेंट ऑप्शन में यस कर दिया जिसकी वजह से उनका पैसा अभी तक नहीं मिला अगर ये गलती आपने भी कर दी है तो आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर पोस्ट पढ़कर सुधार कर सकते है |

PACL Plot Allotment में यस कर दिया इसको कैसे सुधार करे

रिफंड की प्रक्रिया अभी भी शुरू है अगर आपका पैसा ₹10000 से कम है अभी तक आपको पैसा नहीं मिला है तो आप अपना स्टेटस चेक करें अगर कोई कमी या तो गलती है तो उसको सुधार करें ताकि ₹10000 से कम तक का पैसा आपको जल्दी मिल जाए मिल जाए स्टेटस चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट https://www.sebipaclrefund.co.in/ पर जाएं Enquiry क्लिक करें अपना PACL सर्टिफिकेट नंबर डालें कैप्चा डालें Search करें इसके बाद आपकी पॉलिसी का स्टेटस आपके सामने होगा अगर स्टेटस में कोई कमी या कोई गलती बता रहा है तो उसे आप एडिट करके सुधार करें सुधार करने के बाद फिर से फाइनल सबमिट कर दे फाइनल सबमिट कर दे ध्यान रखें स्टेटस देखने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 तक है |

अगर आपका स्टेटस भी सही है और आप को एडिट करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं मिला है तो आप सेबी के अगली सूचना का इंतजार करें 31 अक्टूबर के बाद में उन निवेशकों को मौका दे सकती हैं जिनके ₹8000 से ज्यादा का अमाउंट है इसलिए आप SEBI के अगले आदेश का इंतजार करें

पीएसीएल कंपनी में डॉक्यूमेंट जमा कर दिए है वो निवेशक क्या करे

PACL Company कुछ निवेशकों को सेबी ने 10000 तक का रिफंड दे दिया है लेकिन उसमें से कुछ निवेशकों का कहना है कि हमारे मोबाइल में SEBI की तरफ से रिफंड का मैसेज आया है लेकिन जब हमने हमारा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाला तो उसमें पैसा नहीं आया अगर आपको भी यह प्रॉब्लम हुई है तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपना रिफंड अपने खाते में मंगा सकते हैं |

सबसे पहले आप अपना Gmail ओपन कर लीजिए उसमें इस तरह का मैटर ओपन होगा अब आप नीचे दिए गए गए दिए गए गए ई-मेल को कुछ इस तरह से फील करें {Example}
From :- your mail id
To :- nodalofficerpacl@sebi.gov.in
Subject :- Refund not received in my account
Compose email :- Hello, Sir
Sir, I received a message from SEBI dated ……, in which it is written that your investment of Rs 6240 in Pacl Reg No. U30612XXXX has been refunded by the SEBI PACL Committee to your bank acount but when I saw the statement of my account, there was no money in it towards SEBI Sir, I request you to double check my policy and please send the payment Thanks pacl investor

PACL Company
Sebi Pacl Refund Status

आपको जो मैसेज मिला वो आप स्क्रीनशॉट साथ में लगाए और अपना और बैंक डिटेल्स निचे लिखे और स्केन कॉपी साथ में लगाए

PACL Certificate No
PACL Investor Name
Bank Account Number
Bank IFSC CODE
Bank Name
Bank Verification Letter/Cancel Cheque
Mobile Number

हिंदी में Compose email :- हेलो सर
सर मुझे सेबी की तरफ से मैसेज मिला तारीख ……जिसमे लिखा गया है कि your investment of Rs 6240in Pacl Reg No. U306123240 has been refunded by the SEBI PACL Committee to your bank acount लेकिन जब मेने अपने अकॉउंट का स्टेटमेंट देखा तो उसमे SEBI की तरफ पैसा नहीं आया सर आप से निवेदन है कि आप मेरे पॉलिसी को दुबारा चेक करे और भुगतान भेजने की कृपा करे | धन्यवाद pacl निवेशक

PACL Certificate No
PACL Investor Name
Bank Account Number
Bank IFSC CODE
Bank Name
Bank Verification Letter/Cancel Cheque
Mobile Number

यह सभी डिटेल भरने के बाद नीचे अपना सभी डाटा अपलोड कर दें यह मेल आपको एक बार जरूर भेज देना है ताकि यह मामला उनके नजरों में आए और आपको इस ईमेल का जवाब मिले और आपकी समस्या का समाधान हो

दोस्तों इस तरह से आप अपने इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं इसका एकमात्र उपाय यही है अभी तक तो इसके बाद अगर कोई नया उपाय होगा तो हम आपको जरूर बताएंगे आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सभी को यह पोस्ट भेजें ताकि वह भी अपनी इस समस्या को ठीक कर सके

3 Comments on “PACL Company से पैसा वापस नहीं मिला तो करे ये काम”

  1. sir mera pollicy no.U097102423 hai mera ammount Rs-59000 hai paisa kab milega humne pahle bhi apko massage kiya tha koi answer nahi aaya please sirkab milega batana aur mail kar dena

  2. Sir mera pollicy no.U306059611 HAI mera name MEELA DEVI hai mera Amount 37500 hai paisa kab milega please bahut againt hai sir please help .refund sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *