PACL कंपनी के निवेशको के लिए राहत भरी खबर आई हैं SEBI ने पब्लिक नोटिस जारी के बताया हे कि अब तक PACL के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं जिनका कंपनी पर दस हजार रुपये तक का दावा था। बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। sebi pacl latest news
सेबी ने एक बयान में कहा कि 8 सितम्बर 2020 तक PACL के 12,48,344 निवेशको के दावों के निस्तारण के तहत कुल 429.13 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं। इन आवेदकों के दावे अधिकतम दस हजार रुपये तक के थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरएम लोढा की आध्यक्षता में गठित की गयी एक समिति ने निवेशकों के धन-वापसी के आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से निपटने की प्रक्रिया शुरू की है। समिति ने 8,000 रुपये तक की दावा राशि वाले 9.72 लाख से अधिक निवेशकों को धनवापसी करने के बाद, 8,001 और 10,000 रुपये के बीच दावा राशि वाले निवेशकों को धनवापसी की प्रक्रिया शुरू की। sebi pacl latest news
Sebi Pacl Refund Status 2020
पीएसीएल ने आम जनता से कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से धन जुटाया था। सेबी के मुताबिक कंपनी ने 18 सालों के दौरान अवैध तरीके से चलाई गई संग्रहण निवेश योजनाओं के जरिये निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि एकत्रित की। सेवानिवृत न्यायधीश आर एम लोढा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने दो चरणों में कंपनी में निवेश करने वालों के लिये रिफंड की प्रक्रिया की शुरुआत की।
पहला चरण 2 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरा चरण 8 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया। सेबी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार कंपनी में 7,000 रुपये तक के निवेश का दावा करने वाले 8 लाख 31 हजार 018 निवेशकों को 204.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।’’ पिछले साल दिसंबर में नियामक ने बताया कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में पीएसीएल से 5,000 रुपये तक का दावा करने वाले दो लाख 77 हजार 544 निवेशकों के दावों का निपटारा किया जा चुका है। इससे पहले पहले चरण में 2,500 रुपये तक का दावा करने वाले 1 लाख 89 हजार 103 निवेशकों के दावों का भुगतान कर दिया गया है।
STATUS OFREFUND EFFECTED TO INVESTORSOF PACL LTD
SEBI PUBLIC NOTICE Download
हम निवेदक कब तक इंतजार करे जो लैंड alloyed me गलती से YES ho गया है? लोढ़ा कमिटी इसपर विचार करे ,निवेदक एजेंट को जान से मरने का धमकी दे रहे है
Rs.10000 Tak payment ho gaya mujhe policy ka rupya nahi Mila Kya karna hoga
हम निवेदक कब तक इंतजार करे जो लैंड alloyed me गलती से YES ho गया है? लोढ़ा कमिटी इसपर विचार करे ,निवेदक एजेंट को जान से मरने का धमकी दे रहे है
It is false news. But some of people’s already submitted their documents after completion of all installments His no money to their accounts so far, so many past years completed
Mera 10000rs abhi Tak nahi Mila hai Kya Kare.
Mere 1280,2780,5000,10000 inme se ek bhi payment nahi mila jabki 2 bar online karbaye hai. 24/01/2021