Pacl के मामले में शुरू की गयी (रिफंड स्टेटस) की प्रक्रिया के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
1 सवाल में अपना स्टेटस कहा और कोनसी वेबसाइट पर देखु
जवाब आप अपना स्टेटस सेबी की ऑफिसियल वेबसाइट www.sebipaclrefund.co.in पर देख सकते हे या फिर आप यहाँ पर क्लिक करके भी देख सकते हे
2 सवाल क्या मे अपनी Pacl की किसी भी पॉलिसी का स्टेटस देख सकता हु जो 5000 से कम हो या उससे भी ज्यादा हो
जवाब हा आप अपनी किसी भी पॉलिसी का स्टेटस देख सकते हे लेकिन जो पॉलिसी 5000 रूपए से कम की हे और उसका पैसा आपको अभी तक नही मिला है तो आप उसमे देख सकते की किस कारण आपका पैसा अभी तक नहीं मिला
3 सवाल मेरे स्टेटस में में एडिट का ऑप्शन नही आ रहा है में कैसे एडिट करू
जवाब बहुत से निवेशको को एडिट का ऑप्शन नही आ रहा है उसमें लिखा होता है कि इस स्तर पर आप संसाधित नही किया जा सकता इसके लिए आप सेबी की अगली सुचना आने तक वेट करे इसका मतलब ये हे | की आपकी पॉलिसी अभी भी प्रोसेस में हे आप को भुगतान मिलने की सम्भावना हे इसलिए आप इंतजार करे अगर इसमें कोई प्रॉब्लम होती तो स्टेटस में आपको एडिट का ऑप्शन दिख जाता
4 सवाल मेने Pacl ऑनलाइन फॉर्म में प्लाट अलॉटमेंट ऑप्शन में yes कर दिया क्या मुझे पैसा मिलेगा
जवाब देखिये ये गलती बहुत से निवेशक कर चुके है क्यों की सेबी की तरफ से डेमो वीडियो में हमें yes करके दिखाया था और ऑप्शन में यस किया था तो हमने भी यस कर दिया लेकिन उसका मतलब ये नही की हमें प्लॉट मिला है गलती से हो गया अब आपको सेबी के नोडल ऑफिसर को ईमेल करके बताना है कि हम से ये गलती से हुआ
5 सवाल हमारी स्टेटस में कोई भी गलती नही है फिर भी एडिट का ऑप्शन आ रहा है में क्या करूँ
जवाब अगर आपके स्टेटस में कोई गलती मैन्शन की गयी है तो आप उसे बारीकी से देखे बैंक अकाउंट नंबर चेक करे बैंक नाम चेक करे बैंक का वेरिफिकेसन लेटर चेक करे और अगर आपने पासबुक की कॉपी स्कैन की हे तो आप उसको व्यू करके देखे साफ से दिख रही है या नही सब कुछ ठीक होने के बाद ही आप सेव और फाइनल सबमिट करे
6 सवाल में अपना अकॉउंट लॉगिन नही कर पा रहा हु
जवाब देखिये अगर आप सीधे लॉगिन पेज पर लॉगिन करने की कोशिश करेंगे तो बिलकुल भी लॉगिन नही होगा आप पहले स्टेटस देख ले उसमे कोई गलती हुई है तो वही पर उसको सुधारने का ऑप्शन (Edit) मिल जायेगा उसपर क्लीक करके आप डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है
7 सवाल मेरी बहुत सी पॉलिसी का अभी भी ऑनलाइन आवेदन नही हुआ है क्या में अब कर सकता हु क्या
जवाब नही ये वेबसाइट 8 फ़रवरी से 31 जुलाई 2019 तक ही ऑनलाइन आवेदन के लिए खुली थी अब सिर्फ इसमें आप अपना स्टेटस देख सकते हे
8 सवाल मेने आवेदन करते समय पॉलिसी और लास्ट रसीद ही अपलोड कर दी क्या मुझे पूरा पैसा मिलेगा
जवाब नही आपने पहली और अंतिम रसीद ही अपलोड की हे तो आपको 2 का ही पैसा मिलेगा अगर आपके स्टेटस में सिर्फ 2 क़िस्त का अमाउंट दिखा रहा है तो आप सेबी Pacl के नोडल अधिकारी को ईमेल करके बता दे की हमने ये गलती की हे
दोस्तों जैसे जैसे आपके सवाल बढ़ते जायेंगे में इस पोस्ट में और नए सवाल जोड़ दूंगा और जवाब भी दे दूंगा तो आप हमारी वेबसाइट को सेव करले अपने ब्राउज़र में या बुकमार्क पर ऐड करले ताकि आप जब भी कोई अपडेट देखना हो आप आराम से देख सके
Pacl Refund Status रिफंड स्टेटस देखने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
नोडल ऑफिसर Pacl को कैसे मेल करे ?
