Sahara India deposited Rs 15,448 crore in Refund account
Sahara India ने Refund अकॉउंट में जमा किये 15,448 करोड़ रुपये जमा किये हे ये राशि सेबी सहारा रिफंड अकाउंट में जमा की गई है
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में दिए एक लिखित पत्र में बताया है कि पिछले महीने भी 41.59 करोड़ रुपये का चेक सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद उसे सहारा सेबी के अकाउंट में डाल दिया गया हालांकि कि निवेशकों के रिफंड के लिए अभी तक कोई राशि जारी नहीं की गई है सहारा ग्रुप पर गलत तरीके धन जुटाने का मामला चल रहा है।
Sahara India deposited Rs 15,448 crore in Refund account
सेबी ने अदालत को बताया था कि सहारा ग्रुप की 2 कंपनिया सहारा रियल स्टेट ने 19,400.97 करोड़ और सहारा हाऊसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 6380.50 करोड़ रुपये 3.07 करोड़ निवेशको से अलग अलग माध्यमो से जुटाये थे । इस दौरान जरुरी नियमो का पालन नही किया था ।
अनुराग ठाकुर ने बताया है कि सेबी को रिफंड के लिए 19,560 अर्जियां प्राप्त हुई थी इसमें 53361 मूल सर्टिफिकेट या पासबुक थी जिसमे कुल मिलाकर 81.30 करोड़ रुपये का मूलधन देय था । इसमें से 14,146 मामलो में कुल 109.86 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इनमें से 58.52 करोड रुपए मूलधन और 51.34 करोड रुपए ब्याज के रूप में चुकाए हैं ।
Sahara India deposited Rs 15,448 crore in Refund account
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप के मुखिया सुब्रत रॉय और दो अन्य डायरेक्टर्स पर 25700 करोड रुपए जमा करने में विफल रहने के मामले में अगले आदेश तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में छूट दी थी |
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जनवरी में अदालत ने रॉय और 2 अन्य डायरेक्टर रवि शंकर दुबे और अशोक रोहित चौधरी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में सहारा ग्रुप द्वारा निवेशकों की राशि लौटाने की पर्याप्त कोशिश नहीं की जा रही है इसके बाद अदालत ने ग्रुप से 25700 करोड रुपए सेबी के साथ जुड़े अकाउंट में जमा करने के लिए कहा था ।
यह भी पढ़े Sahara India के मालिक-कर्मचारियाें पर धाेखाधड़ी के केस