बड़वानी सहारा इंडिया ग्रुप के माध्यम से लोगों से पहले राशि जमा कराई। अब वापस नहीं की जा रही है। इसकी शिकायत होने पर संबंधित कंपनी के चेयरमेन सहित दस अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जिले के लोगों को चार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि कंपनी से वापस लेना है।
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया दोंदवाड़ा निवासी प्रवीण पिता लखपति खराने सहित अन्य लोगों ने पानसेमल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही एसपी से भी शिकायत की गई थी। एसपी निमिष अग्रवाल के निर्देश पर जांच कराई गई और जमाकर्ताओं से जानकारी ली गई।
शिकायती आवेदन की जांच करने के बाद सहारा इंडिया कंपनी के प्रेसीडेंट सपना राय, जाय ब्रोतो राय, सहारा इंडिया के डायरेक्टर सुब्रतराय सहारा, चेयरमेंन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, टेरेटरी हेड अनिल तिवारी, जोनल मेनेजर देवेंद्र सक्सेना, असिस्टेंट एरिया मैनेजर अमानुल्लाह अंसारी, रीजन अधिकारी एसके सिंह, रीजन मैनेजर प्रमोद कुमार प्रसाद पर मामला दर्ज किया गया है।
जांच में यह बात सामने आई है कि जमाकर्ता 458 लोगों ने डिपॉजिट योजनाओं के अंतर्गत जमा की गई राशि चार करोड़, 11 लाख, आठ हजार 929 रुपये की परिपक्वता राशि समय पूर्ण होने के बाद भी वापस नहीं की गई और जमकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Sahara India के अभिकर्ता सड़क पर उतरेंगे धरने की चेतावनी
यह भी पढ़े सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्पति को भेजा पोस्ट कार्ड