मध्यम वर्गीय परिवार अपना पेट काटकर जिस भरोसे के साथ सहारा इंडिया में एक एक रूपए की बचत कर भविष्य के लिए जमा करता है ताकि विषम परिस्थिति में उनका सहारा बन सके लेकिन अब पॉलिसी मेंबर का सहारा पर भरोसा उठने लगा है संक्रमण काल में कुछ ऐसा ही हाल सहारा में पैसा जमा करने वालों के साथ हो रहा है |
सहारा इंडिया के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे Sahara India News
Sahara India ka Paisa Kab Milega
इधर कोरोना संक्रमण वैसे भी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है संक्रमण काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग जब अपना जमा राशि लेना चाह रहे हैं तो वह नहीं मिल पा रहा है जिम्मेदार कोरोना संक्रमण का बहाना कर उल जलूल जवाब दे रहे हैं कोरोना वैश्विक महामारी के चलते वैसे भी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित थे निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार हुए हैं ऐसे में विकट परिस्थिति में भी कुछ कर जमा राशि वापस नहीं मिल रही है जबकि सहारा इंडिया में ले गए बोंडकी समय अवधि भी पूरी हो चुकी है |
सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्पति को भेजा पोस्ट कार्ड
सुरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि सारा इंडिया में 13 महीने की पॉलिसी लिया था जो कब का पूर्ण हो चुका है नियम अनुसार 13 माह पूर्ण होने के बाद जमा राशि व कुछ इंटरेस्ट के साथ वापस मिलना था लेकिन 13 महीने के बजाय 24 महीने बीत चुका है लेकिन अब तक जमा राशि नहीं मिल पाया है इस संबंध में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई जानकारी लेने वाले रायपुर रोड पर स्थित सहारा इंडिया कार्यालय भी गए लेकिन ने कार्यालय में भी उपस्थित जिम्मेदार लोग केवल आश्वासन ही देते रहे हैं कभी एक माह बाद राशि देने की बात कर रहे हैं तो कभी 2 माह बाद राशि देने की बात कर रहे हैं | अब कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ा बहाना बन चुका है इसे लेकर वे काफी परेशान हो चुके हैं सुरेंद्र चंद्र अवस्थी का कहना है कि वह सहारा इंडिया में पॉलिसी इस उद्देश्य से लिया था कि विकट परिस्थिति में जमा राशि का उपयोग कर सके लेकिन यह तो उल्टा हो रहा है पूर्णमासी नहीं मिल पा रहा है तो सहारा में पैसा जमा करने का कोई मतलब ही नहीं रहा
मार्च 2021 के बाद होगा सहारा इंडिया का भुगतान
कोरोना संक्रमण के चलते पेमेंट लेट जरूर हो रहा है लेकिन पॉलिसी मेंबर का राशि कहीं नहीं जाएगा मार्च 2021 तक जितने भी राशि पेंडिंग है उन सब का भुगतान क्लियर हो जाएगा कोई भी व्यक्ति पेमेंट नहीं करना है बल्कि संस्था पेमेंट कर रही है जिन पॉलिसी मेंबर का पेमेंट रुका हुआ है उनको उनके पॉलिसी के हिसाब से इंटरेस्ट दिया जा रहा है जेपी भाई ब्रांच मैनेजर कवर्धा सहारा इंडिया परिवार
Hamara paisa 12 saal se fasa hua hai 2 bar machurity pura hone k baad bhi paisa vapaspltne ko bolte hai hamara paisa kaise milega