पीएसीएल न्यूज़ 2021 पीएसीएल निवेशकों के लिए सेबी की तरफ से अलर्ट जारी सेबी के पिछले पब्लिक नोटिस में सभी पीएसीएल निवेशकों को बताया था कि पीएसीएल के जिन निवेशकों का ₹10000 से कम जमा है जिन्होंने सेबी पीएसीएल रिफंड पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था उन निवेशकों को अब ₹10000 की रिफंड प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें सेबी ने बताया है कि 10,000 से जिनका भी कम अमाउंट है वह अपना स्टेटस चेक कर ले उसमें अगर कोई कमी या कोई गलती हो तो उसको जल्दी से जल्दी सुधार कर ले आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि है 31 मार्च 2021
इसके बाद फरवरी में पिछले तीन-चार दिनों से सेबी की तरफ से पीएसीएल के निवेशकों को एक मैसेज आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आपने अभी तक अपना क्लेम आवेदन में सुधार नहीं किया है जल्दी से सुधार कर ले अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक ही है यह मैसेज उन निवेशकों को आ रहा है जिनके आवेदन में कोई प्रॉब्लम है जैसे बैंक डिटेल या फिर पॉलिसी मिसमैच नेम वगैरा-वगैरा इस तरह की प्रॉब्लम को सुधारने के लिए सेबी ने निवेशकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है
लेकिन पीएसीएल के निवेशकों का कहना है कि जबसे 1 जनवरी 2021 से दोबारा से यह पोर्टल चालू हुआ है तब से निवेशको को समस्या का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ सेबी निवेशकों को क्लेम आवेदन सुधारने के लिए बार-बार मैसेज करती हैं दूसरी तरफ सेबी की वेबसाइट Sebi PACL Refund सही तरीके से काम नहीं कर रहा है निवेशकों को स्टेटस देखने के बाद उसमें गलती सुधारने के लिए एडिट करने का ऑप्शन तो आता है लेकिन उसमें कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं होता है ना डोकॉमेंट नीचे लिस्ट में शो करता है ऐसे निवेशक कई बार हमारे साइट पर भी कमेंट करते रहते हैं निवेशकों का यह भी कहना है कि सेबी के पोर्टल पर दिए गए नंबरों पर कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका कांटेक्ट नहीं हो पाता है और जब मेल करते हैं तो भी उसका कोई जवाब नहीं आता है
ऐसे में अब सेबी अपना पोर्टल को कब तक सुधार करेगी यह बताना मुश्किल है लेकिन फिर भी बार-बार निवेशकों को आगाह करती हैं की जल्दी से जल्दी आप अपने गलती को सुधार करके अपने आवेदन को रिसब्मिट कर दे लेकिन पोर्टल सही तरह से काम नहीं करने की वजह से निवेशको मैं एक चिंता है कि कहीं उनका पैसा डूब ना जाए अगर 31 मार्च से पहले सेबी अपने पोर्टल को सुधार करती हैं तो आप अपना तो क्लेम आवेदन है उसको जल्दी से सुधार कर लेना अगर 31 मार्च से पहले यह पोर्टल सही काम नहीं कर पाता है तो पता नहीं सेबी निवेशकों को दुबारा मौका देगी या फिर नहीं फिलहाल के लिए यही अपडेट है जुड़े रहे एनएमजी न्यूज़ के साथ पीएसीएल की हर अपडेट आपको यहां पर मिलती रहेगी
Pacl ka sebi portal January 2021se thik se nahi chal raha hai .Dauqument updated show nahi kar raha hai.
Sebi portal jald se jald thik kare to nivesak apna Clem edit thik karlegae.
reg.u 154109846 rs 10000 satyapal vill singni rampur paisa kab milaiga
p154013325 rs10000 pgf paisa kab milega