Sa Re Ga Ma Pa Hindi 2021 सारेगामापा मे बतौर गेस्ट बनेंगे ये मेहमान

Sa Re Ga Ma Pa Hindi 2021 सारेगामापा मे बतौर गेस्ट बनेंगे ये मेहमान

जी टीवी पर चल रहे सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा (Sa Re Ga Ma Pa Hindi 2021) मे पिछले हफ्ते गेस्ट बनकर आये सलमान खान और दूसरे अभिषेक बच्चन के इस एपिसोड को बहुत पसंद किया गया और ज़ी टीवी के मेकर्स भी अब हर हफ्ते बड़े बड़े लेजेंड को बुला रहे है इस हफ्ते भी आप 90s के मशहूर सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पोडवाल आने वाले है इस बार टॉप 14 सिंगर होंगे क्यों कि पिछले एपिसोड में 2 सिंगर को बाहर कर दिया है |

ये भी पढ़ें

Sa Re Ga Ma Pa Hindi 2021 में टॉप 14 सिंगर्स को Kumar Sanu और Anuradha अब सिंगर्स को अपना बेहतर से बेहतर परफॉरमेंस देना होगा क्योंकि इतने बड़े लीजेंडरी सिंगर के सामने गाना इतना आसान नहीं होगा अगर बात करें संजना भट्ट की तो पिछले हफ्ते जनता के वोट के हिसाब से संजना टॉप पर है सबसे ज्यादा वोट संजना को मिले हैं सेकंड नंबर पर शरद शर्मा रहे |

पिछले हफ्ते कोन हुआ शो से बाहर देखे वीडियो मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *