Indian Idol 12 के विनर बने Pawandeep Rajan (पवनदीप राजन) लगातार शो खत्म होने के बाद भी फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं पवनदीप राजन इस समय वर्ल्ड टूर पर है उनके लगातार लाइव शो हो रहे हैं पहले वह लंदन गए थे अब वह कनाडा में लगातार लाइव शो कर रहे हैं | Fursat Song
पवनदीप राजन और अरूणिता को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट की तरफ से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है जिसमें कम से कम 20 गाने साथ में करने थे लेकिन अब खबर यह आ रही है की Arunita अब अगले गानों में नही दिखेगी
Octopus Entertainment के डायरेक्टर राज सुरानी ने बताया है कि अरूणिता एक्टिंग के लिए तैयार नहीं है और वह अगले Fursat Song गानों में शामिल नही होगी ये फैसला उनकी फैमिली का है और हम उनकी फैमिली के इस फैसले का सम्मान करते है |
Arunita kanjilal एक बहुत अच्छी Singer है लेकिन वह एक्टिंग नहीं कर पा रही है या हो सकता है इस तरह के रोमांटिक गाने मे काम करना नहीं चाहती क्यो कि जो आने वाले गाने हैं वह सब रोमांटिक और सैड सॉन्ग जैसे होंगे पिछले महीने पवनदीप और अरूणिता का पहला रोमांटिक गाना रिलीज हुआ था Manzoor Dil बहुत ज्यादा रोमांटिक था और दर्शकों को खूब पसंद आया और इस जोड़ी को शुरू से ही बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा था लेकिन कहीं ना कहीं अब फैंस इन दोनों को आने वाले सॉन्ग में नहीं देख पाएंगे
ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट की तरफ से पवनदीप राजन का दूसरा गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है जिसका टाइटल है Fursat Song नए गाने में साउथ एक्ट्रेस चित्रा शुक्ला नजर आएंगी। उन्होंने अरुणिता को रिप्लेस कर दिया है।
आप कितने एक्साइटेड हैं इस गाने को देखने के लिए कमेंट करके बताएं पोस्ट अच्छी लगी है वह आगे शेयर करें
Sa Re Ga Ma Pa Hindi 2021 सारेगामापा मे बतौर गेस्ट बनेंगे ये मेहमान