Pawandeep और Arunita पवनदीप राजन जब से इंडियन आइडल 12 के विनर बने हैं तब से वह फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं | आप सभी को बता दें कि अरूणिता कांजीलाल इंडियन आइडल में सेकंड रनर अप रही है और इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था शो खत्म होने के बाद अभी भी फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है आज भी फैंस को उनके नए गाने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं | और जब भी नया गाना आता है खूब सारा प्यार भी देते हैं |

ऐसे में दोस्तों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल Pawandeep और Arunita दोनों ही शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं ऐसे में फैंस समझ रहे हैं कि इन दोनों ने चुपके से शादी कर ली है क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले Pawandeep और Arunita का एक नया गाना रिलीज हुआ जिस गाने का टाइटल था फुर्सत Fursat इस गाने में अरूणिता कांजीलाल नहीं दिखी थी Arunita को रिप्लेस कर दिया था चित्रा शुक्ला (ChitraShukla) के साथ तो फैंस काफी नाराज नजर आ रहे थे फैंस यही समझ रहे हैं कि इन दोनों मैं ब्रेकअप हो गया है |
लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है लगातार हम पवनदीप के बारे में अपडेट देते रहे हैं और अब भी मैं आप सभी को बता राज सुरानी ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर उन्होंने बताया था कि अरूणिता इस तरह के रोमांटिक गानों की एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं और उनके परिवार भी नहीं चाहते कि वह एक्टिंग करें वह एक अच्छी सिंगर है और वह आगे गाना जरूर लाएगी लेकिन वह एक्टिंग नहीं करेगी तो फैंस यही सोच रहे हैं कि Pawandeep और Arunita के बीच ब्रेकअप हो गया लेकिन ऐसा नहीं है Pawandeep और Arunita राजन फिर से एक बार वर्ल्ड टूर पर जाने वाले हैं 30 दिसंबर को उनका लाइव शो है दुबई में
वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में अगर मैं आपको बताऊं तो यह एक एडिट की हुई इमेज है जो पवनदीप राजन के किसी फैन एडिट की है यह रियल इमेज नहीं है और ना ही उनकी कोई शादी हुई है अरूणिता और पवनदीप कुंवारे हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं आपको इस तस्वीर के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नीचे हमारा यह वाला वीडियो जरूर देखें इसमें आपको डिटेल में बताया गया है कि यह तस्वीर किसकी है और कहां से आई है