24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ ?
दोस्तों बहुत से साथियो ने पूछा था कि 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में PACL की तारीख हे तो हमें भी बताना की सुनवाई में क्या हुआ । लेकिन दोस्तों 24 फरवरी को PACL की तारीख नही थी ।
कल प्राॅपर्टी खरीदने वाले बायर्स के बिडींग की अाखरी तारीख थी। जिसमें 1000 करोड की प्राॅपर्टी खरीदने के लिए 150 करोड का डिमांडड्राफ्ट लगाना था। जिसका रिसल्ट कल 26/02/2020 को दोपहर 3 बजे तक पता चलेगा। जैसे ही पता चलेगा हम आपको NMG NEWS के माध्यम से आपको बता देंगे ।
PACL Online जिनका आवेदन नही हुआ है तो जानिए कब होगा
दोस्तों इसके बाद बहुत से निवेशक हे जिन्होंने अभी तक अपना PACL Online आवेदन नही किया जैसे एक्नॉलेजमेंट रसीद कंपनी में सारे डोकोमेन्ट जमा करने पर मिलने वाली रसीद और Dath केस यानि नॉमिनी के नाम का आवेदन / नाम में मिस्टेक / डोकोमेन्ट पुरे नही होना यानि की गुम हो जाना फट जाना मिसिंग हो जाना और भी कई सारे केस अभी भी बाकि हे जैसे आपकी पालिसी नॉट रिकॉर्ड बता रही हो तो इन सब का समाधान आपको जल्दी मिलने वाला है नीचे एक जनलोक प्रतिस्ठान का मैसेज हे आप पढ़ सकते हैं।
PACL Company संबंधित जो क्लेम Pacl online पोर्टल में जमा नही हुए।ऐसे क्लेम जमा करने हेतू जनलोक प्रतिष्ठाण की तरफ से ठोस कदम उठाऐ जा रहे है। सेबी के ऑनलाईन प्रक्रिया में हमने सिर्फ और सिर्फ मुल दस्तावेज अपलोड किए है , लेकीन टोटल क्लेम के लिए हमें सारे दस्तावेज जमा करने है, जैसे के अक्नालेजमेंट(कंपनी में कागजात जमा करने के बाद मिली हुई रसीद)/ डेथ केस/नेम करेक्शन (आफ्टर मॅरेज)/डाॅक्युमेंट मिसिंग/अॅन्डाॅर्समेंट/पाॅलिसी एक्सटेंशन यह सारे क्लेम अभी पेन्डींग है। उपरोक्त सारे क्लेम पाने के लिए हमे बडी संख्या में कागजात जमा करने होंगे। जनलोक प्रतिष्ठाण क्लेम लेने की यह प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु करनेवाली है। यह प्रक्रिया किस प्रकार से और कहाँ की जाएगी इसकी सुचना आ प सभी को शिघ्र ही दी जाएगी। उसके लिए लगने वाले कागजात अॅक्नाॅलेजमेंट झेराॅक्स , पॅनकार्ड आधारकार्ड झेराॅक्स, बैंक डिटेल और ग्राहक का एक फोटो। अन्य दस्तावेज आपको उचित समय पर बताए जाएँगे। दोस्तों ये सुचना जनलोक की तरफ से आई है आपको जल्दी ही बताया जायेगा की आपका आवेदन किस प्रकार किया जायेगा
Pacl Refund News Today सभी संगठनों ने मिलकर सेबी को दिया चेतावनी भरा ज्ञापन
Very nice bhai
पोर्टल मे अभी तक यही क्यो नही चालू किया गया
जो रह गये थे वह जो मर गये व जिनका बोण्ड आफिस मे जमा है उनके रह गए
Ho bond office me jama hai. Kiya unko dubara online Karne ka mauka milega
Jo bond office me jama hai. Kiya unko dubara online Karne ka mauka milega
Sir
Jiska office me bond jama hai o keya kre plz
शाजापुर एम. पी. के भी काफी लोग रह गए है आवेदन करने के लिए प्लीज बताए कब तक साइड खुलेगी
शाजापुर एम. पी. के भी काफी लोग रह गए है आवेदन करने के लिए प्लीज बताए कब तक साइड नहीं